“सभी मनुवादी भेड़ियों की खाल उधेड़ने मैं टिहरी आ रहा हूँ”: चंद्रशेखर

नैनबाग: भीम आर्मी मुखिया ने एक बार फिर उच्च वर्ग और अनुसूचित जाति के लोगो में विष घोलने का काम किया है।

भीम आर्मी सुप्रीमो चंद्रशेखर आज़ाद ने नैनबाग में एक युवक की कहासुनी के बाद हुई मारपीट में मौत को जातिगत रंग देते हुए उच्च जाति के खिलाफ मारपीट की धमकी दी है।

चंद्रशेखर ने ट्वीट कर कहा कि “भीम आर्मी की टीम परिवार के पास पहुंच गई है अभी तीन लोगों की गिरफ्तारी हुई है मैं सरकार को चेतावनी देता हूँ कि जल्दी सभी मनुवादी भेड़ियों को गिरफ्तार करो वरना हमारे भाई को मारने वालों की खाल उधेडने मैं आ रहा हूँ और फिर जो होगा उसका जिम्मेदार प्रशासन होगा।”


खुलेआम खाल उधेड़ने कि धमकी देने वाले चंद्रशेखर आज़ाद का यह पहला वाक्या नहीं है इससे पहले भी चंद्रशेखर कई मार उच्च जाति को धमकाते आये है जिसपर आज तक कोई कार्यवाई नहीं की गई है।

आपको बता दे कि लोकसभा चुनावो को लेकर महोबा में एक जनसभा को सम्बोधित करते हुए चंद्रशेखर ने “तिलक तराजू और तलवार इनको मारो जूते चार के नारे लगवाए थे”।

वहीं महाराष्ट्र में जनसभा को सम्बोधित करते हुए चंद्रशेखर ने भीमा कोरेगाव जैसा वाक़्या कई बार दोहराने की धमकी दी थी। खुलेआम दंगे की ललकार भरने वाले चंद्रशेखर के खिलाफ प्रशासन निष्क्रिय मालूम पड़ रहा है।

ज्ञात हो कि टिहरी के नैनबाग गांव में एक 23 वर्षीय युवा की विवाह समारोह के दौरान कुर्सी पर बैठने को लेकर कहा सुनी हो गयी थी जिसके बाद दोनों गुटों में मारपीट हुई जिसमे से एक युवक की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गयी थी।

+ posts

1 Comment

  1. इसे कहो एकबार बिहार आये
    मनुवादि इसको थुक ना चटाया तो परशुराम के वंसज नहीं

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

हाथ से बिन टांके-जोड़ का बुना तिरंगा, सपना है मोदी लालकिले पे फहराएँ

Next Story

खुले में लाखों साल पुराना परशुराम का फरसा पर जंग नहीं, चोरी करनेवाले की हुई थी मौत

Latest from देश विदेश - क्राइम

संविधान की प्रतिमा तोड़ने पर हिंसक हुआ प्रदर्शन, अंबेडकरवादियों ने आम लोगों की गाड़ियां तोड़ी, बरसाए पत्थर

मुंबई: महाराष्ट्र के परभणी जिले में संविधान की प्रतिमा तोड़ने की घटना ने हड़कंप मचा दिया।…

कर्नाटक हाईकोर्ट ने SC-ST एक्ट मामले में 99 को दी जमानत, चार झोपड़ी जलाने के आरोप में मिली थी आजीवन कारावास

कर्नाटक: हाईकोर्ट की धारवाड़ बेंच ने बुधवार को कोप्पल जिले के गंगावती तालुक के मरकुंबी गांव…