भोपाल: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा तुषार पांचाल को अपना विशेष कार्याधिकारी (ओएसडी) नियुक्त करने वाला फैसला लट गया है।
बीते दिन संचार विशेषज्ञ तुषार पांचाल ने एक ट्वीट बयान में घोषणा की कि अपने संचार सलाहकार के रूप में एमपी के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के कार्यालय में रखा गया है।
बस इसकी घोषणा होते ही सोशल मीडिया तुषार के पुराने ट्वीट्स वायरल हो गए जिसमें वो भाजपा व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई राष्ट्रवादी मुद्दों पर विरोध करते पाए गए।
आज तुषार ने एक बयान में कहा “मैंने शिवराज सिंह जी द्वारा मुझे दी गई जिम्मेदारी को स्वीकार नहीं करने का फैसला किया है और सीएम को अपनी अक्षमता के बारे में बताया है।”
बता दें कि मोदी विरोधी रुख के कारण भाजपा व आरएसएस के कई नेताओं ने शिवराज सिंह द्वारा की गई इस नियुक्ति पर आपत्ति जताई और फैसला पलटने को कहा। उधर मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी एक सवाल के जवाब में कहा था कि वो मुख्यमंत्री से बात करेंगे।
कई लोगों ने सवाल किया कि क्या चौहान को “पांचल जैसे लोगों” की जरूरत है, जो “मोदी से नफरत करने वाले” हैं।
बता दें कि तुषार ने सोमवार को ट्वीट में कहा था “दोस्तों: आप में से कई लोगों ने मुझे पर्दे के पीछे एक आदमी के रूप में जाना है। मैं 2001 से देश भर के कई मुख्यमंत्रियों और राजनीतिक नेताओं के साथ मिलकर काम कर रहा हूं।”
उन्होंने आगे कहा: “आज, मेरे भाग्य ने मुझे अपने संचार सलाहकार के रूप में एमपी के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के कार्यालय के अंदर रखा है।”
दिल्ली भाजपा के प्रवक्ता तजिंदर बग्गा ने पांचाल के एक पुराने ट्वीट का स्क्रीनशॉट पोस्ट किया और सीएम चौहान से पूछा कि क्या उन्हें “पांचल जैसे लोगों” की जरूरत है।