नई दिल्ली : जातिवाद पर मुखर होकर बोलने वाले केंद्रीय मंत्री रहे जनार्दन द्विवेदी नें कांग्रेस को सलाहें दी थी जिन्हें आपको जानना चाहिए।
बिहार चुनाव व मध्यप्रदेश में उपचुनाव के पहले नेताओं नें अपने वोटबैंक साधने के लिए तैयारी शुरू कर दी है। खासतौर पर बिहार चुनावों में जातिगत राजनीति हावी रहती है लेकिन हमारी टीम नें सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो की जांच कर चुनावों से जुड़ी एक रिपोर्ट तैयार की है जो बिहार चुनाव में कहीं न कहीं मुद्दा बनती है।
रिपोर्ट आधारित है वरिष्ठ कांग्रेस नेता जनार्दन द्विवेदी के बारे में, पहले बता दें कि जनार्दन द्विवेदी कांग्रेस की पूर्ववर्ती सरकारों में केंद्रीय मंत्री सहित राज्यसभा सांसद व कांग्रेस महासचिव जैसे महत्वपूर्ण पदों पर रहे हैं।
जनार्दन जब 2014 लोकसभा चुनाव के समय कांग्रेस के महासचिव पद पर थे तब उन्होंने देश की राजनीतिक हथियार का हिस्सा आरक्षण व इसके क्रीमीलेयर पर बहुत बड़ी टिप्पणी की थी।
उन्होंने चुनावों से पहले कांग्रेस को आरक्षण जैसे मुद्दों पर मजबूत निर्णय लेने की सिफारिश भी की थी। उन्होंने अपने बयान में कहा था कि “जाति के आधार पर ये आरक्षण समाप्त हो जाना चाहिए था। यह अब तक क्यों नहीं हुआ क्योंकि निहित स्वार्थी तत्व प्रकिया में आ गये। क्या दलितों और पिछड़ों में सभी को आरक्षण का लाभ मिलता है ? यह सब ऊपर वालों को मिलता है।”
इसके बाद उन्होंने सामाजिक न्याय व जातिवाद की जनित भ्रम पर भी स्पष्टीकरण देते हुए कहा था कि “सामाजिक न्याय और