UP में CAA प्रदर्शन में शामिल हुए थे कांग्रेस नेता इमरान प्रतापगढ़ी, 1.4 करोड़ का आया नोटिस !

मुरादाबाद (UP) : CAA प्रदर्शन में शामिल होने पर कांग्रेस नेता इमरान प्रतापगढ़ी को 1.4 करोड़ का नोटिस जारी किया गया है।

राज्य में CAA प्रदर्शनों को लेकर योगी सरकार का वसूल नामा अभी भी जारी है। आपको बता दें कि मुरादाबाद के ईदगाह में 29 जनवरी से CAA व NRC के खिलाफ विरोध प्रदर्शन जारी है जहां मुस्लिम समाज की हजारों महिलाएं सीएआरसी के विरोध में धरने पर बैठी हुई हैं।

इसी बीच कांग्रेस के नेता व शायर इमरान प्रतापगढ़ी भी उस कार्यक्रम में लोगों का समर्थन करने पहुंचे थे। लेकिन प्रशासन ने उन्हें धारा 144 का उल्लंघन कर प्रदर्शन में शामिल होने के कारण 1.4 करोड़ रुपये का नोटिस भेज दिया है। जिसमें प्रतिदिन के हिसाब से 13.4 लाख रुपये की भरपाई का हिसाब है।
यह नोटिस मुरादाबाद प्रशासन की ओर से भेजा गया है जिस पर इमरान प्रतापगढ़ी ने आपत्ति जताई है। उन्होंने कहा कि “यह एक लोकतांत्रिक तरीके से हो रहे प्रदर्शन को दबाने की कोशिश है। योगी सरकार हमारी आवाज को दबाना चाहती है।”
इमरान प्रतापगढ़ी नें आगे कहा कि “हमारे पास प्रशासन का नोटिस आधिकारिक तौर पर जब पहुंचेगा और उसका हम जवाब देंगे और इसके बाद भी अगर प्रशासन नहीं माना तो मैं हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट जाऊंगा। उन्होंने यह भी कहा कि मुरादाबाद में हो रहे विरोध प्रदर्शन में सुरक्षा बल का जो खर्च है वो मेरे से वसूला जा रहा है।”

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

सेना तेरे टुकड़े होंगे में जुटे कांग्रेसी उदितराज, कहा- दलित-पिछड़े होते हैं सेना में शहीद !

Next Story

नहीं पूरा हुआ चुनावी वादा, ‘वेलेंटाइन डे’ पर सड़कों पे उतरे MP के हजारों युवा !

Latest from देश विदेश - क्राइम

कर्नाटक हाईकोर्ट ने SC-ST एक्ट मामले में 99 को दी जमानत, चार झोपड़ी जलाने के आरोप में मिली थी आजीवन कारावास

कर्नाटक: हाईकोर्ट की धारवाड़ बेंच ने बुधवार को कोप्पल जिले के गंगावती तालुक के मरकुंबी गांव…