राजनांदगांव: छत्तीसगढ़ में कोरोना मरीज के मृत शरीर से साथ अमानवीय व्यवहार की एक और तस्वीर आई है।
अबकी बार राजनांदगांव में कोरोना मरीज के शव को ट्रैक्टर ट्रॉली में लादकर ले जाया गया। बीते दिनों भी सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें कचरा फेंकने वाली गाड़ी में लाश ले जाई गई थी।
ताजा घटनाक्रम राजनांदगांव के डोंगरगांव ब्लॉक का है जहाँ 4 घंटे इंतजार के बाद भी मृतक के परिजनों को एंबुलेंस नहीं मिल सकी। बाद में परिजन किराए के ट्रैक्टर में शव को लादकर मुक्तिधाम ले गए।
नगर स्थित कोविड सेंटर में कोरोना से आसरा निवासी व्यक्ति की मृत्यु हो गई, वहीं प्रशासन उक्त मृत व्यक्ति के शव को कोरोना गाइडलाइन के अनुरूप दाह संस्कार नहीं किया बल्कि मृत व्यक्ति के परिजनों से शव ले जाने के लिए वाहन की व्यवस्था करवाई।
पूरी घटना पर मिथलेश चौधरी, सीएमओ, राजनांदगांव ने अपना पक्ष सुनाते हुए कहा कि पीड़ित के शव के बारे में नगर पंचायत सीएमओ को सूचित किया गया था। दाह संस्कार की व्यवस्था की जा रही है। यह जल्दबाजी में हो सकता है कि किसी अन्य वाहन में शव भेजा गया है।
बता दें कि 1 दिन पहले ही नगर पंचायत में कचरा उठाने वाली गाड़ी में संक्रमित मरीज का शव उठाया ठीक दूसरे दिन भी डोंगरगांव में एक और अमानवीय चूक सामने आई जहां कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज की मौत के बाद शव ले जाने के लिए वाहन की व्यवस्था नहीं हो पाई।