नई दिल्ली: केरल (Kerala) में तेज़ी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण (Corona Virus) के बाद एक बार फिर राज्य में कोरोना की रफ़्तार बेकाबू नज़र आ रही है। पिछले 24 घंटो में राज्य में कोरोना संक्रमण के 24,296 नए मामले सामने आये।
इसी के साथ मंगलवार को देश में कुल 37,593 नए मामले दर्ज किए गए। केरल में 26 मई के बाद यह पहली बार है जब एक दिन में 24 हजार से अधिक कोरोना संक्रमण के नए मामले सामने आए है।
24,296 नए मामलों के साथ केरल में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या कुल बढ़कर 38,51,984 हो गयी है। जबकि 173 और मरीजों की मौत होने से संक्रमण से होने वाली मौतों की संख्या अब 19,757 पर पहुंच गई। केरल में कोरोना की बेकाबू रफ़्तार के चलते पिछले तीन महीने में मंगलवार को सर्वाधिक दैनिक मामले दर्ज़ किये गए। इससे पहले 26 मई को केरल में 28,798 संक्रमण के नए मामले सामने आए थे।
भारत में मंगलवार को दर्ज़ किये गए कोरोना संक्रमण के 37,593 नए मामलों में 24,296 नए मामले केरल तथा 4,335 नए मामले महाराष्ट्र में दर्ज़ किये गए है। साथ ही मंगलवार को कोरोना संक्रमण से देश में कुल 648 मरीजों की मौत हई है। जिसमें 267 मौतें महाराष्ट्र में और 169 मौतें केरल में हुई हैं।
Young Journalist covering Rural India, Investigation, Fact Check and Uttar Pradesh.