नईदिल्ली : कम्युनिस्ट पार्टी (मा.) नें लोकसभा 2019 के लिए अपने घोषणापत्र में SC-ST के लिए निजी क्षेत्र में आरक्षण का वादा किया है |
गुरुवार को दिल्ली में मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी नें लोकसभा 2019 के लिए अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है जिसमें किसान, मजदूर, महिलाओं, दलित सहित सहित सभी वर्गों के न्याय की बात कही है | इसी के तहत पार्टी के महासचिव सीताराम येचुरी नें SC-ST को प्राइवेट सेक्टर में आरक्षण देने की घोषणा की है, इसके अलावा इन जातियों के लिए भूमिहीन परिवार को 5 एकड़ कृषियोग्य जमीन देने का वादा भी किया है |
SC-ST के छात्रों के लिए दुनिया के किसी भी कोने में रहने के लिए हास्टल व स्कालरशिप देने की भी घोषणा की है |
हालांकि निजी क्षेत्र में आरक्षण की बात OBC के लिए भी पार्टी नें कही है | वहीं महिलाओं के लिए पार्टी नें देश की संसद व राज्यों की विधानसभाओं में 33% आरक्षण देने की बात कही है |
Reservation in jobs & education in private sector for SCs & STs.#CPIMManifesto pic.twitter.com/jDGFDgfpxT
— CPI (M) (@cpimspeak) 28 मार्च 2019