मुर्शिदाबाद केस: साइबर एक्सपर्ट का दावा मस्ज़िद समिति के ख़िलाफ़ बंधुप्रकाश का लीक हुआ था पत्र !

मुर्शिदाबाद (WB) : साइबर एक्सपर्ट, डाटा साइंटिस्ट नें आरोप लगाया है कि मस्ज़िद निर्माण के ख़िलाफ़ पत्र लीक होने से RSS सदस्य व परिवार की हत्या की गई।
पिछले दिनों दशहरे पर RSS सदस्य 35 वर्षीय बंधू प्रकाश के साथ, 30 वर्षीय गर्भवती पत्नी ब्यूटी व 8 साल के बच्चे आनन्द की निर्मम हत्या कर दी गई थी।
Bandhu Prakash with his son & wife
पश्चिम बंगाल के शिक्षक बंधू प्रकाश पाल ख़ुद पेशे से शिक्षक थे वहीं दावा किया जाता है कि RSS से भी उनका जुड़ाव था। ये पूरा परिवार बंगाल के मुर्शिदाबाद में रहा करता था जहां की आबादी अल्पसंख्यक बहूल है यहां हिंदू केवल 24% ही हैं।
हालांकि इस मुर्शिदाबाद जघन्य हत्याकांड की गुत्थी बंगाल पुलिस नें सुलझा दी है लेकिन कई लोगों नें इस जांच पर पुलिस पर ही सवाल उठा दिया है।
इसी कड़ी में शामिल हैं विश्व के शीर्ष दस वैश्विक सामाजिक CIO, रणनीतिकार, सलाहकार, वक्ता, साइबर सुरक्षा विशेषज्ञ, डेटा वैज्ञानिक, गौरव प्रधान हैं।
Gaurav Pradhan, Cyber Security Expert & Data Scientist
देश के बड़े साइबर एक्सपर्ट गौरव प्रधान नें मुर्शिदाबाद हत्याकांड पर ममता बनर्जी सरकार पर गम्भीर आरोप लगाते हुए एक नई थ्योरी दी है।

“गौरव प्रधान फाउंडेशन” के नाम से NGO चलाने वाले डाटा साइंटिस्ट गौरव नें गम्भीर दावा किया है कि “मुर्शिदाबाद के जियागंज लेबटोला मुसलमानों से घिरा हुआ है, बंधू प्रकाश के घर के अलावा 17 कत्था जमीन है जिसे वे मस्जिद बनाना चाहते थे।”

इसके बाद गौरव नें बताया कि “इस मस्ज़िद को बनने से रुकने के लिए RSS सदस्य नें लिए एक पत्र लिखा। लेकिन वह पत्र लीक हो गया। इसके बाद मस्जिद समिति ने उसे पूरे परिवार को मौत के घाट उतार दिया।”

Murshidabad Murder Bengal

इसके बाद उन्होंने ममता सरकार से इस जघन्य हत्याकांड की CBI या NIA कड़ी न्यायिक जाँच की चुनौती देते हुए कहा कि “अब इस मस्ज़िद समिति वाले मामले की पड़ताल करें।”

चुनौती पूर्ण रवैये में डाटा साइंटिस्ट गौरव प्रधान नें कहा कि “यहाँ मेरी खुली चुनौती है ममता बनर्जी अगर उसके पास हिम्मत और हिम्मत है। इस मामले को CBI को दें या NIA जो एक सक्षम एजेंसी है।”

इसके बाद बंगाल पुलिस पर गम्भीर आरोप लगाते हुए कहा कि “भारत की जनता बंगाल पुलिस पर भरोसा नहीं करती है। जिसका सिर एक भगोड़ा और शारदा स्कैम का किंगपिन है।”

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

बॉलीवुड में भी छिड़ी जातिगत आरक्षण पे बहस, एक्ट्रेस पायल बोलीं- ख़त्म हो आरक्षण !

Next Story

खड़े होके बहस करने वाले 92 वर्षीय रामलला वकील बोले थे जिंदा रहते केस पूरा करना है !

Latest from देश विदेश - क्राइम

भीम आर्मी नेता की सवर्णों को घर में घुसकर मारने की धमकी, कहा 6000 साल का लेंगे बदला, पुलिस बनी रही तमाशबीन

सहारनपुर: पुलिस लाइन देवबंद थाना क्षेत्र के मकबरा गांव में एक ब्राह्मण परिवार पर जानलेवा हमला…