नई दिल्ली :- इन दिनों बीजेपी सरकार अपने राज्यों में बड़ी तेजी से शहरों का नाम बदलते जा रही है। एक तरफ इलाहाबाद को प्रयागराज कर दिया गया है और फ़ैजाबाद का नाम बदलकर अयोध्या रख दिया गया है, वहीँ दूसरी तरफ अब बीजेपी सरकार अहमदाबाद, शिमला जैसे शहरों के नाम बदलने पर भी विचार कर रही है।
दरअसल, योगी आदित्यनाथ ने जैसे ही फ़ैजाबाद का नाम बदलकर अयोध्या रखा, वैसे ही कुछ घंटो के बाद ही गुजरात की बीजेपी सरकार ने यह ऐलान कर दिया है कि यदि उसे अहमदाबाद का नाम बदलने पर लोगों का समर्थन मिलता है तो वह अहमदाबाद का नाम बदलकर कर्णावती कर देगी।
गुजरात के उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल के अनुसार, प्रदेश कि बीजेपी सरकार अहमदाबाद का नाम बदलने पर विचार कर रही है। उन्होंने कहा कि “गुजरात के लोग चाहते हैं कि अहमदाबाद का नाम बदलकर कर्णावती किया जाये” और यदि हमे इस मुद्दे पर लोगों का आवश्यक समर्थन मिलता यही तो हम अहमदाबाद का नाम बदलकर कर्णावती करने में संकोच नहीं करेंगे ।
हम आपको बताते चलें कि सुल्तान अहमद शाह ने 1411 ईस्वी में कर्णावती के पास एक नए शहर को बसाया था, जिसे अहमदाबाद के नाम से जाना जाता है। अहमद शाह ने यहां के चार संतों के नाम पर इस नए शहर का नाम अहमदाबाद रखा था।