CAA पर अब बॉलीबुड के बाद गैर राजनीतिक लोग भी मोर्चा खोल रहे हैं। पहले अध्यात्म वक्ता सद्गुरु नें CAA पर सरकार का समर्थन किया था।
अब इसी कड़ी में अध्यात्म से जुड़े मशहूर कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर ने भी अपने लाखों समर्थकों के साथ CAA विरोधियों पर ताल ठोंकी।
उन्होंने एक प्रवचन कार्यक्रम के दौरान अपने समर्थकों के सामने CAA को लेकर सरकार को समर्थन देने की बात घोषणा की।
1947 में पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों की आबादी 23% थी। 2011 में ये 3.7% पर आ गई। पूर्वी पाकिस्तान (बांग्लादेश) में 1947 में अल्पसंख्यकों की आबादी 22% थी जो 2011 में 7.8% हो गई। आखिर कहां गए ये लोग। @narendramodi @PMOIndia @vijaysvssct @AmitShah #IndiaSupportsCAA_NRC_NPR pic.twitter.com/mwjQEEhTlq
— Devkinandan Thakurji (@DN_Thakur_Ji) December 31, 2019
[ TV चैनलों से अलग खबरें पाने के लिए फ़लाना दिख़ाना फेसबुक पेज़ Falana Dikhana व ट्विटर हैंडल @FDikhana को लाइक व फॉलो कीजिए वहीं मुलाकात होगी ! जय हिंद ]
ब्रो
लाखों समर्थकों के साथ देवकीनंदन नें CAA पर मोदी सरकार को दिया जन समर्थन