/

एमपी चुनाव में उतरेंगे देवकीनंदन ठाकुर, एलान 29 अक्टूबर को

नई दिल्ली : मीडिया जगत में अक्सर दबी भाषा में सवर्णो के मसीहा कहे जाने वाले देवकीनंदन ठाकुर ने अपनी नई राजनितिक पार्टी बनाने की घोषणा कर दी है । 27 अक्टूबर को अमेरिका से वापिस लौट रहे ठाकुर जी ने पत्रकारों से कहा की वह 29 सितम्बर को अपनी पार्टी के नाम की घोषणा करेंगे, अगर बात करे पार्टी के नाम की तो राजनितिक गलियारे में अखंड भारत मिशन पार्टी के नाम पर दाँव चले जा रहे है।

यह पार्टी मुख्यतः सवर्णो की पार्टी कही जा रही है परन्तु कथावाचक ठाकुर जी के अनुसार यह उन सबकी पार्टी है जो भारत माँ के सपूत है। एससी एसटी एक्ट में भारत बंद का समर्थन कर चुके देवकीनंदन ठाकुर जी को सवर्णो का भारी समर्थन प्राप्त है जिसके बाद उन्होंने एमपी चुनाव की सभी सीटों पर उतरने का मन बना लिया है।

एमपी में 28 नवंबर को एक चरण में चुनाव होने जा रहे है जिसमे सवर्णो के मुद्दों के साथ पहले से ही सपाक्स ने उतरने का मन बना रखा है दरअसल अब देखना यह होगा की क्या दोनों पार्टियों में गठबंधन होता है भी की नहीं क्यूंकि अगर दोनों पार्टिया अलग चुनाव लड़ी तो नुकसान इसमें दोनों ही पार्टियों का है।

वही देवकीनंदन जी के चुनाव में उतरने की भनक मिलने के बाद से भाजपा की मुश्किलें सातवे आसमान पर पहुँच गयी है।

आपको हम बताते चले की भाजपा का कोर वोट बैंक सवर्णो को ही माना जाता है परन्तु एससी एसटी एक्ट में संशोधन के बाद से ही सवर्णो की नाराजगी भाजपा से संभाले नहीं संभल रही है।

सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार ठाकुर जी कि पार्टी कुल 27 दलों के साथ पहले ही गठबंधन कर चुकी है पर अब देखना यह होगा कि क्या उसमे सपाक्स का नाम भी शामिल है कि नहीं।

+ posts
Previous Story

चीन के कंधे पर बैठकर अंतरिक्ष जायेगा पाकिस्तान

Next Story

लम्बे लोगों को कैंसर का खतरा!

Latest from एमपी पेंच

मुस्लिम युवकों की शर्मनाक करतूत, महाकाल की शाही सवारी के दौरान छत से लोगों पर थूका, पुलिस ने किया गिरफ्तार

उज्जैन- मध्यप्रदेश के उज्जैन में बाबा महाकाल की सवारी के दौरान मुस्लिम युवकों की बेहद ही…

दलित परिवार के द्वारा धर्मांतरण का दबाव बनाने पर 24 वर्षीय युवती ने की आत्महत्या, परिजनों ने की कार्रवाई की मांग

इंदौर- मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में विजय नगर थाना क्षेत्र से हैरान और परेशान कर देने…

जनजातीय समुदाय के लोगों ने भरी हुंकार, कहा धर्मांतरण करने वालों को न मिले आदिवासी कोटे का लाभ

भोपाल-  मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में आज आदिवासी समुदाय के हजारों लोगों ने धर्म परिवर्तन करने…