पाक में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के खेलने पर संदेह, खेल मंत्री बोले- पहले भी कई टीमें वहां खेलने से कर चुकी हैं मना

नई दिल्ली: 2025 में पाकिस्तान में होने वाले ICC टूर्नामेंट चैंपियंस ट्रॉफी में भारत हिस्सा लेगा या नहीं इसको लेकर अभी से ही संदेह उठ खड़ा हो गया है जैसा कि केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा है कि पहले भी कई टीमें वहां खेलने से मना कर चुकी हैं।

बुधवार को नई दिल्ली में एक कार्यक्रम के बाद मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने उस प्रश्न का भी जवाब दिया जिसमें पूछा गया कि क्या 2025 में चैंपियंस ट्रॉफी की पाकिस्तान की मेजबानी में भारत खेलेगा ?

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में क्रिकेट खेलने का फैसला समय आने पर लिया जाएगा लेकिन सुरक्षा को लेकर अभी भी बड़ी चिंता बनी हुई है।

खेल मंत्री ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय चैंपियनशिप में कई पहलुओं पर ध्यान दिया जाता है। पहले कई देशों ने वहां खेलने से इंकार किया है। सुरक्षा की दृष्टि से वहां स्थिति सामान्य नहीं है। पहले भी टीमों पर हमले हुए जो चिंताजनक है। समय आने पर सरकार इसका निर्णय लेगी।

चैंपियंस ट्रॉफी की हुई वापसी

गौरतलब है कि मंगलवार को ICC ने 2024 और 2031 के बीच हर प्रमुख ICC पुरुषों के सीमित ओवरों के आयोजन के लिए मेजबान देशों की पुष्टि कर दी है।

इसके अलावा ICC ने आठ नए टूर्नामेंटों की घोषणा भी की है। जबकि 14 विभिन्न मेजबान देशों की पुष्टि की गई है। इसके अलावा चैंपियंस ट्रॉफी की आधिकारिक रूप से वापसी हो गई है।

पाकिस्तान में 2025 में चैंपियंस ट्रॉफी

फरवरी 2025 में, पाकिस्तान पुरुष चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी करेगा। यह 1996 के बाद से पाकिस्तान में खेला जाने वाला पहला बड़ा वैश्विक क्रिकेट टूर्नामेंट होगा जब उसने 2011 में भारत और श्रीलंका के साथ पुरुष क्रिकेट विश्व कप की मेजबानी की थी।

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

भगवान परशुराम के जीवन दर्शन पर शोध के लिए फंड देगी पंजाब सरकार, ब्राह्मण कल्याण बोर्ड को दिया आश्वासन

Next Story

क्षत्रिय राजपूतों को फिर जनरल कैटेगरी का दर्जा दिया जाएगा: पंजाब CM चन्नी

Latest from क्रिकेट

आगरा: पाक मैच में कश्मीरी छात्रों के समर्थन में आए स्थानीय मुस्लिम, FIR कराने वाले को दी जान से मारने की धमकी

आगरा: उत्तर प्रदेश के आगरा जिले के शाहगंज थाना क्षेत्र में कश्मीरी छात्रों पर FIR कराना…