DSSSB एग्जाम में जाति आधारित प्रश्न पूछा, हुआ हंगामा

नई दिल्ली : हाल ही में दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड के द्वारा ली गई परीक्षा पर एक बड़ा विवाद तब खड़ा हो गया जब परीक्षा में पूछे गए सवाल पर एक जाति विशेष को आपत्ति हो गई। डीएसएसएसबी के द्वारा इस परीक्षा में तकरीबन हजारों परीक्षार्थी शामिल हुए थे।

परीक्षा के हर एक प्रश्न के साथ संभावित उत्तर दिए गए थे जिसमें से किसी एक सही उत्तर को चिन्हित करना था। परीक्षा में एक अनुसूचित जाति से संबंधित था जिसके बाद इस परीक्षा में पूछे गए प्रश्न पर जाति विशेष के द्वारा विरोध जताया गया

गौरतलब है कि इस विवाद के खड़े हो जाने के बाद दिल्ली के अनुसूचित जाति व जनजाति मंत्री राजेंद्र पाल गौतम के द्वारा खेद जताया गया है। बतौर राजेंद्र पाल गौतम “जाति आधारित छिछले सवाल पूछकर डीएसएसएसबी ने अपनी, भारतीय संविधान, हिंदी और इस देश की संस्कृति की गरिमा को चोट पहुंचाई है”।

Rajendra Pal Gautam

उन्होंने यह सवाल भी खड़ा किया कि अगर परीक्षा में ऐसे सवाल किए गए हैं तो आखिर इस प्रश्न का क्या तात्पर्य है। गौतम ने डीएसएसएसबी के ऊपर कार्रवाई करने की मांग भी है।

फिलहाल मामले की गंभीरता को देखते हुए डीएसएसएसबी के द्वारा जांच के आदेश दिए गए है और परीक्षा में पूछे गए सवाल पर माफ़ी मांग ली है।

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

लालू यादव का परिवार आरक्षण के लिए जान भी दें सकता है- तेजस्वी यादव

Next Story

डीयू की छात्राओं को आत्मरक्षा सिखाने के लिए एबीवीपी आयोजित करेगा मिशन‌ साहसी

Latest from दिल्ली एनसीआर

रोहिंग्या को पीटने वाले दक्ष चौधरी का रोते हुए वीडियो वायरल, कहा हिंदू पार्टियाँ-नेता कोई काम नहीं आया

नई दिल्ली: दिल्ली में बांग्लादेशी बताकर रोहिंग्या युवकों को पीटने वाले हिन्दू रक्षा दल के कार्यकर्ता…