बिहार: रैली में भाषण दे रहे थे नेता, शहीद को सम्मान देने में इकट्ठा गायब हो गए

पटना (बिहार) : बेगूसराय के रहने वाले पिंटू कुमार देश के खातिर अपनी जिंदगी न्यौछावर करके इस दुनिया को अलविदा कह चुके हैं लेकिन अपने पीछे छोड़ गए हैं कुछ प्रश्न ?

ये सवाल कोई और नहीं बल्कि उन्होंने पूँछा है जिसमें किसी का बेटा, किसी का पति किसी का भाई यानी शहीद के परिजन, तो बात यह थी कि उसी पटना में चुनावी रैलियाँ का जमावड़ा था लेकिन उसी पटना में शहीद का पार्थिव शरीर लाया गया लेकिन एक भी नेता उनको सम्मान देने नहीं पहुँचा |

हालांकि PM और बिहार CM नीतीश कुमार ने रविवार को NDA की रैली में CRPF इंस्पेक्टर पिंटू कुमार सिंह के सर्वोच्च बलिदान का उल्लेख किया | लेकिन CRPF इंस्पेक्टर का परिवार परेशान और दुखी है क्योंकि पिंटू का पार्थिव शरीर लेने के लिए राज्य सरकार का कोई भी मंत्री पटना एयरपोर्ट पर मौजूद नहीं था। । पटना DM और SSP ने सरकार का प्रतिनिधित्व किया। राजनीतिक नेताओं के बीच, राज्य कांग्रेस प्रमुख मदन मोहन झा CRPF कर्मियों को अंतिम सम्मान देने के लिए हवाई अड्डे पर मौजूद थे। बेगूसराय के बगरस गांव के निवासी कुपवाड़ा में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में CRPF के 5 जवान मारे गए थे ।

जब उनका पार्थिव शरीर पटना एयरपोर्ट पहुंचा, तो एक सरकारी प्रोटोकॉल लागू था, लेकिन अर्धसैनिक बल के जवानों को सम्मान देने के लिए कोई मंत्री नहीं था। उनके चाचा संजय कुमार सिंह ने कहा, “ पिंटू को वह सम्मान नहीं मिला है, जो वह राज्य सरकार से चाहते थे। कोई NDA नेता हवाई अड्डे पर नहीं आया। ” JDU प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा, ” हालांकि सभी प्रोटोकॉल का पालन किया गया था, हमें इस बात का कोई अंदाजा नहीं है कि जवान के शरीर को प्राप्त करने के लिए किसी मंत्री की प्रतिनियुक्ति की गई थी …” BJP के एक नेता ने कहा कि व्यस्त रैली कार्यक्रम के कारण, नेता और मंत्री CRPF कर्मियों को श्रद्धांजलि देने नहीं गए।

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

पाकिस्तान में टार्चर के बाद भी हाई है अभिनंदन का जोश बोले ‘जल्दी विमान उड़ाना है’

Next Story

हिंदुस्तानी सिद्धू का पाकिस्तानी सवाल, ‘ 300 आतंकी मरे या पेड़ ही उखाड़े’

Latest from Uncategorized

“अब हिन्दू-मुस्लिम नहीं बैकवर्ड-फॉरवर्ड दंगा होगा, ब्राह्मणों को खदेड़ कर मारिये”, वायरल वीडियो पहुंचा लखनऊ कोर्ट

लखनऊ : ब्राह्मणों के खिलाफ नफरत फैलाने वाले भाषण और हिंसा भड़काने के आरोप में राष्ट्रीय…