मध्यप्रदेश: मामला दमोह जिले के पथरिया ब्लॉक के सूखा गाँव का हैं। जहां गाँव के ही एक दलित युवक रामसेवक के आतंक से गाँव के लोग इस कदर परेशान है कि उन्होंने पथरिया थाने पहुंच कर आरोपी युवक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग हैं।
झूठे एससी एसटी एक्ट में फंसाने की धमकी
दरअसल सूखा गाँव निवासी ग्रामीणों का आरोप है कि दलित युवक रामसेवक और उसका साथी शिब्बन आये दिनों गाँव में शराब पीकर उत्पात मचाते है, गाली गलौच और लड़ाई झगड़ा कर लोगों को परेशान करते रहते हैं।
इतना ही नहीं स्कूल जाने वाली बहन बेटियों के साथ भी छेड़छाड़ कर उन्हें परेशान करते है, ग्रामीणों का कहना है कि जब भी कोई व्यक्ति उनकी हरकतों से परेशान होकर उनका विरोध करता है या रोक टोक करता है तो वह उसे झूठे एससी एसटी एक्ट में फंसा देने की धमकी देता है, जिससे पूरा गाँव डर के माहौल में जी रहा है।
ग्रामीणों का कहना है कि बीते दिन गुरूवार को भी दलित युवक रामसेवक द्वारा लगातार गाँव वालों को गालियाँ दी जा रहीं थी जिसके बाद गाँव के सभी लोग रात में ही पथरिया थाने पहुंचे और रामसेवक के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की मांग की हैं।
वहीं पथरिया टीआई रजनी शुक्ला ने ग्रामीणों को आरोपी युवक के खिलाफ उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया हैं।
Kapil reports for Neo Politico Hindi.