/

दलित वॉइस ने ब्राह्मणो से जोड़ फैलाई फर्जी खबर, फैक्ट चेक में निकली झूठी

कुशीनगर: कुशीनगर के हाटा थानक्षेत्र से एक प्रेमी जोड़े की वीडियो एक दलित मीडिया हैंडल द्वारा वायरल की जा रही है। वायरल वीडियो में दावा किया जा रहा है कि दोनों लड़के लड़कियों को ब्राह्मणवादी व्यवस्था अर्थात ब्राह्मणो के द्वारा ऐसी घटिया व मानव विरोधी सजा दी जा रही है।

वीडियो में दिख रहा है कि दोनों युवक युवती का मुँह काला कर, बाल काटकर व जूतों की माला पहनाकर उन्हें घुमाया जा रहा है।

वीडियो की अतिसवेंदनशीलता को देखते हुए हमारी टीम ने इसके तथ्यों व लगाए जा रहे आरोपों की जाँच शुरू करी तो पाया कि घटना हाटा कोतवाली के हाटा नगरपालिका परिषद की जहां वीडियो के शुरू में कुछ मस्जिद नुमा सामूहिक स्थान दिखाई पड़ रहा था।

 (Archive Link)
अधिक जानकारी जुटाने पर हमारी टीम ने इलाके की सही पहचान करी तो पाया कि यह एक इस्लामिक धार्मिक स्थल है जोकि वार्ड नंबर 22 में स्थित है।इसलिए वीडियो में ब्राह्मणो से जोड़कर शेयर की जा रही पोस्ट पर अधिक सवाल पैदा हुए।

टीम ने फिर सीधे हटा कोतवाली से संपर्क किया तो पता लगा कि यह मामला मंगलवार 8 सितंबर का है। दरअसल लड़का और लड़की एक ही समुदाय से आते है व दोनों में प्रेम सम्बन्ध था। लड़का लड़की से मिलने उसके घर 7 सितंबर की रात पहुंच गया।

लड़की के परिजनों को इसकी भनक लगी तो उन्होंने उससे पकड़ कर पीटा तथा एक कमरे में बंद कर दिया। मंगलवार सुबह इस घटना की जानकारी वार्ड के सभासद प्रतिनिधि हामिद अंसारी को हुई तो वह लड़की के घर पहुंचा।

हामिद दोनों को मस्जिद में ले गया व ग्रामीणों के सामने ही उन्हें थप्पड़ मार दिया। साथ ही फरमान जारी करते हुए खुद ही प्रेमी युगल के मुंह में कालिख पोत डाली। फिर अपने तुगलकी फरमान को देते हुए दोनों के बाल कटवाकर और जूते-चप्पल की माला पहनाकर मोहल्ले में घुमाया।

जिसके बाद कुछ लोगो ने इस प्रकरण की सुचना लोकल पुलिस थाने को दी। सुचना पर तत्काल कार्यवाई करते हुए पुलिस ने सभापति को गिरफ्तार किया जिसमे उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया है।

पुलिस ने अंसारी के अलावा कमालुद्दीन, मजीद, दाऊद, हलीम, रफ़ीक, शौकत अली, अनवर, औरंगजेब, जुमराती व अन्य लोगो को भी गिरफ्तार किया है।

हाटा कोतवाल ज्ञानेंद्र कुमार राय ने बताया कि प्रेमी युगल के घरवालों ने तहरीर नहीं दी है फिर भी गांव के चौकीदार से तहरीर लेकर छह नामजद और 30 अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।


Donate to Falana Dikhana: यह न्यूज़ पोर्टल दिल्ली विश्विद्यालय के मीडिया छात्र अपनी ‘पॉकेट मनी’ से चला रहे है। जहां बड़े बड़े विश्विद्यालयों के छात्र वामपंथी विचारधारा के समर्थक बनते जा रहे है तो वही हमारा पोर्टल ‘राष्ट्रवाद’ को सशक्त करता है। वही दिल्ली विश्विद्यालय जैसे प्रतिष्ठित संस्थान में पढ़ रहे हमारे युवा एडिटर्स देश में घट रही असामाजिक ताकतों के खिलाफ लेख लिखने से पीछे नहीं हटते बस हमें आशा है तो आपके छोटे से सहयोग की। यदि आप भी हम छात्रों को मजबूती देना चाहते है तो कम से कम 1 रूपए का सहयोग अवश्य करे। सादर धन्यवाद, ‘जयतु भारतम’

                                                        
+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

कंगना के ऑफिस तोड़ने पर भड़का सुशांत का परिवार, कहा- ‘अन्याय का जवाब राष्ट्रपति शासन ?’

Next Story

एससी एसटी एक्ट में 6 साल के बच्चे पर दर्ज हुआ मुकदमा, आनन फानन में पिता के साथ SP कार्यालय पंहुचा

Latest from Falana Report