बीटेक छात्र को नहीं मिली नौकरी तो हिंदू धर्म व ब्राह्मणों पर करता था विवादित टिप्पणी, साइबर पुलिस ने किया गिरफ्तार

वाराणसी: उत्तर प्रदेश के वाराणसी की साइबर पुलिस ने हिंदू धर्म व ब्राह्मणों के खिलाफ ट्वीट कर सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास करने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार किया है।

पिछले साल सितम्बर से ट्विटर अकाउंट @sanjay007Rao से जाति, धर्म विशेष व पुलिस प्रशासन के ऊपर गाली गलौज, अभद्र शब्दों का प्रयोग करते हुए पोस्ट किया जा रहा था जिससे लोगों में काफी रोष व आक्रोश व्याप्त था। जिस पर उच्चाधिकारियों के निर्देशानुसार उप निरीक्षक चन्द्रदीप, साइबर क्राइम पुलिस थाना वाराणसी द्वारा जांच की गयी, प्रकरण सही पाये जाने पर 2 नवम्बर 2021 को साइबर क्राइम थाना पर एक मुकदमा धारा 500, 504, 509, 153 ए भादवि व 66 आई.टी. एक्ट पंजीकृत कर विवेचना शुरू की गयी।

पुलिस ने बताया कि ट्विटर से काफी प्रयासों के बाद सूचना प्राप्त कर आई.पी. एड्रेस, सी.डी. आर. / आई.एम.आई. सी.डी. आर के गहन विश्लेषण के उपरान्त संकलित साक्ष्यों के आधार पर अभियुक्त संजय कुमार उर्फ संजय राव पुत्र कान्ता उर्फ ओम प्रकाश की संलिप्तता प्रमाणित हुई।

जिस पर दो पुलिस टीम बनाकर तकनीकी व मुखबिर की मदद लेते हुए दिनांक 4 जनवरी को काली महाल चौराहा, मुगलसराय, चंदौली के पास से लगभग 16.30 बजे अभियुक्त संजय कुमार उर्फ संजय राव को गिरफ्तार किया गया, जिसके बाद से घटना में प्रयुक्त मोबाइल व 03 सिम कार्ड बरामद हुआ।

पुलिस ने बताया कि विवेचनात्मक कार्यवाही पूरी कर अभियुक्त का चालान न्यायालय में प्रस्तुत किया गया है।

संजय कुमार उम्र करीब 34 वर्ष ने बताया कि मैने इन्फारमेशन टेक्नालांजी में बी.टेक की डिग्री शिवदान सिंह इंस्टीट्यूट आफ टेक्नालांजी एण्ड मनेजमेंट, कालेज, अलीगढ़ से प्राप्त की है। मुझे कम्प्यूटर व सोशल मीडिया की अच्छी जानकारी है। मैने Twitter पर @sanjay007Rao के नाम से एकाउंट बनाया था जिसका प्रोफाइल नेम Sanjay Rao था। मैंने यह एकाउंट दो तीन महीने पहले बनाया था। मेरे द्वारा अपने ट्विटर एकाउण्ट @sanjay007Rao पर हिन्दु धर्म व ब्राह्मणों को लेकर कई पोस्ट की गयी है जिसके कारण मेरा ट्विटर एकाउण्ट सस्पेंड हो गया है।

ट्विटर पर किये गये पोस्ट के बारे में पूछने पर बताया कि चूंकि बी.टेक करने के बाद भी मुझे कोई अच्छी नौकरी नही मिली जिससे मै सरकार व व्यवस्था से काफी नाखुश हूं इसीलिए मैने ट्विटर पर हिन्दु धर्म, ब्राह्मण जाति व पुलिस के प्रति अपमानजनक बातें लिखकर पोस्ट किया था।

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

अफ़ग़ानिस्तान में तालिबान ने महिलाओं को कई खेलों से किया बैन, इस्लामी मान्यताओं का दिया हवाला

Next Story

शिव मंदिर में घुसकर चुराया ताँबे का नाग, घटना CCTV में कैद, आरोपी हनीफ़ गिरफ्तार

Latest from सोशल डब्बा

पूजा पाठ करा रहे ब्राह्मणों को शिक्षक दिनेश कुमार मीणा ने दी भद्दी-भद्दी गालियां, विरोध करने पर दी Sc St एक्ट में फंसाने की धमकी

डुंगरपुर- राजस्थान के डुंगरपुर जिले में स्थित प्रसिद्ध तीर्थ स्थल बेणेश्वर धाम में कर्मकांडी पुजारियों के…

ब्राह्मण समाज और ओबीसी वर्ग को भला बुरा कहने वाले दलित डाॅक्टर के खिलाफ मामला दर्ज, फोन पर नर्स से भी की थी अभद्रता

सागर- सोशलमीडिया पर ब्राह्मण और सवर्ण समाज को भला बुरा कहने और उनके खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी…

ब्राह्मणों पर आपत्तिजनक ट्वीट करने के मामले में बांसवाड़ा के एसपी राजेश कुमार मीणा के खिलाफ यूपी के हाथरस में शिकायत दर्ज

उत्तरप्रदेश- हिन्दूवादी नेता दीपक शर्मा ने राजस्थान के बांसवाड़ा पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार मीणा के खिलाफ…

दलित संगठन के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने हिंदू मंदिर पर किया हमला, भगवा झंडों को उतार कर फहराये नीले झंडे

बेंगलुरु: कर्नाटक के कोलार जिले में एक हिन्दू मंदिर के परिसर में दलित संगठन द्वारा उत्पात…