किसान यूनियनों ने 73 मृतक किसानों को हरियाणा का बताया, CID रिपोर्ट के मुताबिक 46 किसानों का ही पोस्टमार्टम हुआ: CM

चंडीगढ़: किसान आंदोलन के दौरान दर्ज हुए केस को लेकर हरियाणा सरकार ने बड़ी घोषणा करते हुए कहा है कि किसानों के केस वापिस होंगे वापिस।

राज्य के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने विधानसभा में एक बयान में कहा कि अभी तक किसान आंदोलन के दौरान पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक 276 केस दर्ज हुए हैं। इनमें से 4 केस अति गंभीर प्रकृति के हैं। 272 केस में से 178 केस में चार्जशीट तैयार की गई है।

आगे उन्होंने बताया कि 158 केस अभी तक अनट्रेस हैं। 8 की कैंसिलेशन रिपोर्ट तैयार कर ली गई है और चार केस की कैंसिलेशन रिपोर्ट फाइल कर दी गई है। 29 केस के रद्द करने की प्रक्रिया जारी है।

वहीं किसानों को मुआवजा देने के सवाल पर मुख्यमंत्री खट्टर ने कहा कि अभी किसानों से बातचीत चल रही है। सीआईडी की रिपोर्ट के मुताबिक 46 किसानों का पोस्टमॉर्टम हुआ है। बातचीत में किसानों द्वारा 73 मृतक किसानों को हरियाणा का बताया है।

उन्होंने कहा कि अभी इस मामले में जांच जारी है। इसके बाद ही बातचीत करके मुआवजे के संबंध में फैसला लिया जाएगा।

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

UP: ‘दलितों की सरकारी योजनाओं का गलत लाभ उठाते हैं सवर्ण’, बोले SC/ST आयोग के अध्यक्ष

Next Story

‘सरकार बनने पर 3 माह के भीतर कराएंगे जातिगत जनगणना’: अखिलेश यादव ने किया चुनावी वादा

Latest from दिल्ली एनसीआर

रोहिंग्या को पीटने वाले दक्ष चौधरी का रोते हुए वीडियो वायरल, कहा हिंदू पार्टियाँ-नेता कोई काम नहीं आया

नई दिल्ली: दिल्ली में बांग्लादेशी बताकर रोहिंग्या युवकों को पीटने वाले हिन्दू रक्षा दल के कार्यकर्ता…