हाथरस: जिले के मथुरा-बरेली नेशनल हाईवे पर गुरुवार को एक दर्दनाक घटना सामने आई। भाजपा के झंडे से सजी कार के अंदर 36 वर्षीय कारोबारी सतीश की लाश मिली। सतीश ने कनपटी पर तमंचे से गोली मारकर आत्महत्या की। जब राहगीरों ने कार में खून से लथपथ शव देखा, तो तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने कार की तलाशी ली, जिसमें एक तमंचा बरामद हुआ। सतीश को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और पुलिस इस घटना की गहराई से जांच कर रही है।
पत्नी के शराब पीने और साले की डिमांड से परेशान था मृतक
मृतक सतीश के परिवार ने पत्नी और साले पर गंभीर आरोप लगाए हैं। सतीश की मां शशि देवी ने पुलिस को बताया कि सतीश की पत्नी रेनू शराब की लत की शिकार थी और प्रॉपर्टी में हिस्सा मांगने को लेकर अक्सर झगड़ा करती थी। इसके अलावा, सतीश का साला प्रशांत भी उससे पैसों की लगातार डिमांड करता था। परिवार का कहना है कि इन सब बातों ने सतीश को मानसिक रूप से बेहद परेशान कर दिया था।
आत्महत्या से पहले किया था वीडियो कॉल
परिजनों ने बताया कि घटना से पहले सतीश ने अपने कुछ परिचितों को वीडियो कॉल किया था। इस कॉल के दौरान उसने अपनी पत्नी रेनू और साले प्रशांत के बुरे बर्ताव का जिक्र करते हुए कहा था कि वह इन कारणों से आत्महत्या कर रहा है। इस वीडियो कॉल को पुलिस ने जांच के लिए अहम सबूत के रूप में लिया है और इसे अन्य पहलुओं से जोड़कर देखा जा रहा है।
परिजनों का आरोप, हत्या भी हो सकती है
सतीश के परिजनों ने पत्नी रेनू और साले प्रशांत के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है। उनका कहना है कि दोनों ने सतीश को इतनी प्रताड़ना दी कि उसने यह कठोर कदम उठाया। मां शशि देवी का दावा है कि यह केवल आत्महत्या नहीं हो सकती, बल्कि एक साजिश भी हो सकती है। पुलिस ने मामले को हत्या और आत्महत्या, दोनों कोणों से जांचना शुरू कर दिया है।
शोक में डूबा परिवार और गांव
घटना के बाद सतीश के घर और गांव में मातम छा गया। सतीश की मां, बहन और अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजनों ने कहा कि सतीश एक मेहनती और ईमानदार इंसान था, लेकिन पारिवारिक झगड़ों ने उसे बर्बाद कर दिया। पुलिस इस मामले में परिजनों के बयान, मौके पर मिले तमंचे और वीडियो कॉल रिकॉर्डिंग के आधार पर जांच आगे बढ़ा रही है।