बक्सर: बिहार के बक्सर जिले में एक महिला के साथ उसके 5 वर्षीय बच्चे के सामने गैंग रेप कर हाथ पाँव बांध नहर में फेंकने का मामला सामने आया है।
यह दिल दहलाने वाली घटना बक्सर के मुरार थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ओझा बरांव गांव की है।
परिजनों के अनुसार 30 वर्षीय महिला अपने 5 साल के बेटे के साथ सुबह 11 बजे करीब 6 हज़ार रूपए लेकर चौगाई बैंक के लिए निकली थी। जिसके बाद देर शाम तक भी महिला जब घर नहीं पहुंची तो परिजनों ने उसे ढूँढना शुरू किया।
वहीं मौके पर आधी रात के बाद दोनों माँ बेटे चाट क्षेत्र में राहगीरों को मिले जिन्होंने नहर से बच्चे व महिला को निकाला जोकि बेसुध हालत में वहां पड़े थे। दोनों के हाथ पाँव बांध कर उन्हें नहर में फेंक दिया गया था।
जहां बच्चे की मौके पर ही मौत हो गयी व महिला को आनन फानन में अस्पताल ले जाया गया। हालाँकि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है व महिला का मेडिकल कराया गया है।
महिला के अनुसार उसके साथ 5 लोगो ने उसके बच्चे के सामने गैंग रेप की घटना को अंजाम दिया था। जिससे वह बेसुध हो गयी थी।
वहीं उसके हाथ पाँव बांध उसके बच्चे सहित उसे नहर में फेंक दिया गया। जिसे राहगीरों ने देखा तो बाहर निकाला।
मामले में बक्सर के एसपी नीरज कुमार सिंह ने बताया कि फिलहाल दो लोगों पर एफआईआर दर्ज कराया गया है जिसमें से एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया है।
एसपी ने बताया कि आरोपी से पूछतााछ चल रही है साथ ही फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।
परिजनों ने दो आरोपियों रजनी राम, मीना राम के अलावा 3 अन्य को नामजद किया है जिनकी गिरफ़्तारी को लेकर पुलिस लगातार दबिश दे रही है।
रेप की इस बर्बर घटना ने पुरे बक्सर क्षेत्र को हिलाकर रख दिया है। साथ ही गांववालों ने इस मामले में जल्द आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग करी है व ऐसा न करने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी है।
Donate to Falana Dikhana:यह न्यूज़ पोर्टल दिल्ली विश्विद्यालय के मीडिया छात्र अपनी ‘पॉकेट मनी’ से चला रहे है। जहां बड़े बड़े विश्विद्यालयों के छात्र वामपंथी विचारधारा के समर्थक बनते जा रहे है तो वही हमारा पोर्टल ‘राष्ट्रवाद’ को सशक्त करता है। वही दिल्ली विश्विद्यालय जैसे प्रतिष्ठित संस्थान में पढ़ रहे हमारे युवा एडिटर्स देश में घट रही असामाजिक ताकतों के खिलाफ लेख लिखने से पीछे नहीं हटते बस हमें आशा है तो आपके छोटे से सहयोग की। यदि आप भी हम छात्रों को मजबूती देना चाहते है तो कम से कम 1 रूपए का सहयोग अवश्य करे। सादर धन्यवाद, ‘जयतु भारतम’