गौवंशो की उपेक्षा से आहत गौसेवक अखिलेश अवस्थी ने लगाई आग, हालत गंभीर

उन्नाव: जिले में गोशालाओं में गायों की उपेक्षा व उनके लिए बेहतर प्रबंध न होने के कारण गौसेवक व वरिष्ठ पत्रकार अखिलेश अवस्थी ने मंगलवार को कलक्ट्रेट के बाहर पेट्रोल डालकर खुद को आग के हवाले कर दिया। गौ माता की जय, गोवंश की रक्षा करो जैसे नारे लगाते गोसेवक को लपटों में घिरा देखकर आस पास मौजूद पुलिस कर्मियों ने पहुंचकर अखिलेश की जान बचाई।

अखिलेश अवस्थी के मुताबिक 55 बीघे की प्राइवेट जमीन मे सरकार ने करीब 5000-6000 गोवंश को खुले में रखा हुआ है। जहां न खाने पीने की उचित व्यवस्था है और न ही टीनशेड है। प्रतिदिन वहां 4 से 6 गाय दम तोड़ रही है लेकिन कोई उनकी सुध लेने को तैयार नहीं है।

Image shared by Akhilesh Awasthi’s team

मीडिया से बातचीत में अखिलेश ने बताया कि उन्होंने अपने क्षेत्र के BJP विधायक से इसकी कई बार शिकायत की लेकिन उन्होंने कोई कदम नहीं उठाया। उनसे गौवंशो का दर्द देखा नहीं गया जिसके बाद उन्होंने खुद को कलेक्ट्रैट के आगे पेट्रोल डाल कर आग लगा ली।

अखिलेश ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से कांशीराम कालोनी स्थित गोशाला का वीडियो शेयर किया था। इसमें छह गोवंश मृत पड़े थे। सभी गौवंश कमजोर थे। उन्होंने प्रशासन और जनप्रतिनिधियों की कार्यशैली पर सवाल उठाए। दोपहर दो बजे कलक्ट्रेट पहुंचे और खुद को आग लगा ली। वे करीब 35 फीसदी झुलसे हैं।अवस्थी को कानपुर स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

हनुमंत जीवधाम नाम से गौ आश्रम चलाते है, सुन्दर काण्ड कर चलाते है आश्रम
पत्रकारिता से गौ सेवा में आये अखिलेश अवस्थी गायों से बहुत प्रेम करते है। उनकी दयनीय हालत को देखते हुए उन्होंने गौ आश्रम खोला। जिसके लिए धन की व्यवस्था के लिए वह टोलियो में सुंदरकांड करते है। सुन्दर काण्ड में मिले दान से वह आश्रम में गायों की सेवा करते है।

+ posts

Vivek is an ordinary man who breaks unusual news.

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

लावण्या केस: धर्मांतरण विरोधी कानून की मांग करते हुए भाजपा ने स्टालिन सरकार को बताया ‘हिंदू विरोधी’

Next Story

राजनैतिक विवाद में भाजपा कार्यकर्ता ने ब्राह्मण, राजपूत, यादव सहित 48 लोगों पर दर्ज कराया SC-ST एक्ट

Latest from उत्तर प्रदेश

जिंदा होने के सबूत देने में जुटे बुजुर्ग की मौत: सरकारी दस्तावेज़ों में मृत घोषित, 18 महीने से राशन से वंचित

सोनभद्र: शक्तिनगर थाना क्षेत्र के चिल्काडाड गांव में एक मार्मिक घटना सामने आई है, जिसमें 70…