गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में थूक लगाकर रोटी बनाने का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
बीते दिनों गाजियाबाद के लोनी इलाके के होटल में रोटी पर थूकने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था जिसके बाद हिंदू संगठन के लोगों ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। वहीं पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया है।
घटना को लेकर जानकारी देते हुए लोनी के सीओ रजनीश उपाध्याय ने बताया कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक व्यक्ति एक होटल में रोटी बनाते समय तंदूर पर थूक रहा है। इसका संज्ञान लेते हुए हमें गाजियाबाद के लोनी इलाके में स्थित एक होटल का वह वीडियो मिला। हमने आरोपी व्यक्ति को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।
सीओ ने बताया कि जब वायरल वीडियो के विषय में जांच की गई तो पता चला कि वह वीडियो थाना कोतवाली लोनी क्षेत्र के पँथला फ्लाईओवर के एक मुस्लिम होटल के नाम से होटल संचालित हो रहा है उसके कामगार का प्रतीत होता है। कामगार को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है।
उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा पूछताछ व सोशल मीडिया पर जो वायरल हुआ है उन तथ्यों के आलोक में आवश्यक विधिक कार्रवाई की जाएगी ताकि किसी प्रकार से किसी की भावना आहत न हो।