थरूर नें करोड़ों हिन्दुओं व भगवान शिव का अपमान किया : गिरिराज सिंह

नई दिल्ली :-  देश में चुनावी माहौल है तो जाहिर है कि नेताओं के बयानों की अहमियत कुछ ज्यादा ही बढ़ जाती है । उसमें से अगर कोई बयान किसी को अच्छा लगे या विवादित हो ऐसे बयान चुनाव में निर्णायक हो जाते हैं । कभी-कभी तो कुछ बयानों से किसी की बल्ले-बल्ले तो किसी की लुटिया भी डूब जाती है ।

ऐसा ही बयान कांग्रेस के प्रबुद्ध नेता व सांसद शशि थरूर का आया है । उन्होंने बेंगलुरु में पीएम पर विवादित किस्म का हमला बोला जैसे कि बीजेपी नेताओं ने उनके इस बयान के बाद ताबड़तोड़ पलटवार किया  है ।

Image source: New Indian Express

दरअसल शशि थरूर ने पत्रकार के जरिए एक आरएसएस नेता के बयान का उल्लेख किया । इसमें उनकी मानें तो आरएसएस नेता ने पत्रकार से कहा कि ” मोदी शिवलिंग पर चिपके बिच्छू की तरह हैं जिसे ना तो हटाया जा सकता और ना ही चप्पल से मारा जा सकता  । ”

करोड़ों हिंदुओं व भगवान शिव का अपमान :  गिरिराज सिंह

शशि थरूर के इस बयान के बाद बीजेपी के कद्दावर नेताओं ने T-20 की तरह पलटवार करना शुरू कर दिया । केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद, पार्टी के प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन से लेकर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने प्रतिक्रियात्मक बयान दिए । गिरिराज सिंह ने कहा कि ” यह हिंदुस्तान है अगर पाकिस्तान होता तो शशि थरूर की जुबान को चुप कर दिया गया होता । उन्होंने पीएम का अपमान नहीं किया, करोड़ों हिंदुओं और भगवान शिव को अपमानित किया है । मैं इतना ही कहूंगा कि सीमा पार कर रही है अब कांग्रेस । ”

ref: live hindustan
थरूर का साल बयानों का रहा है :
यह बयान शशि थरूर के लिए नया नहीं है बल्कि इस साल वह अपने बयानों के लिए ही सुर्खियों में रहे हैं । इसी साल उनका एक बयान कि ” भारत में मुस्लिमों से ज्यादा गाय सुरक्षित हैं । ” इसके अलावा ” हिंदू पाकिस्तान ” जैसे बयानों से और उनकी पार्टी कांग्रेस विरोधियों की नजर में कटघरे में रही है । खैर इन बयानों से कांग्रेस का कितना नुकसान व भाजपा का कितना भला होगा ये भविष्य के पाले में ही है । लेकिन चुनाव को देखते हुए कांग्रेस के लिए यह फायदे का बयान तो कतई नहीं कहा जा सकता क्योंकि गुजरात चुनाव में मणिशंकर अय्यर का बयान कांग्रेस के लिए सेल्फ गोल साबित हुआ था ।
+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

“हंसो नहीं तो जेल जाओ” दुनिया के दस अजीबो गरीब कानून !

Next Story

अयोध्या में राम पधारेंगे या बाबर की होगी घर वापसी, सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई टली

Latest from Uncategorized

“अब हिन्दू-मुस्लिम नहीं बैकवर्ड-फॉरवर्ड दंगा होगा, ब्राह्मणों को खदेड़ कर मारिये”, वायरल वीडियो पहुंचा लखनऊ कोर्ट

लखनऊ : ब्राह्मणों के खिलाफ नफरत फैलाने वाले भाषण और हिंसा भड़काने के आरोप में राष्ट्रीय…