/

गोरखपुर: काजल सिंह हत्याकांड का आरोपी विजय प्रजापति एनकाउंटर में ढेर, कई थानों में दर्ज थे दर्जनों केस

गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के चर्चित काजल सिंह हत्याकांड का मुख्य आरोपी व ईनामी बदमाश विजय प्रजापति पुलिस मुठभेड़ में मारा गया है।

शुक्रवार को गोरखपुर पुलिस ने एक बयान में कहा कि थाना गगहा क्षेत्रान्तर्गत युवती की गोली मारकर हत्या करने वाले 01 लाख रूपये के ईनामी हिस्ट्रीशीटर अपराधी विजय की पुलिस कार्यवाही में गोली लगने से मृत्यु। नियमानुसार पोस्टमार्टम व अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

गगहा क्षेत्र के सोनबरसा में हुई मुठभेड़ में एक लाख इनामी विजय प्रजापति को ढेर करने में गगहा पुलिस और स्वाट टीम को सफलता मिली। मुठभेड़ के दौरान पुलिस की जवाबी फायरिंग में अपराधी विजय ढेर हो गया हालांकि अंधेरे का फायदा उठाकर उसका एक साथी फरार हो गया।

जानकारी के मुताबिक मुठभेड़ स्थल से बाइक, पिस्टल, CBI और पुलिस की फर्जी ID बरामद किए गए हैं।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि कुख्यात अपराधी विजय के खिलाफ प्रदेश के कई जिलों में हत्या, लूट, फिरौती जैसे कई केस दर्ज थे।

बता दें कि गोरखपुर के भलुआन में काजल सिंह नामक छात्रा की हत्या का आरोपी विजय हत्या कर पुलिस की गिरफ्त से फरार था। 20 अगस्त को पिता से हो रही मारपीट का काजल वीडियो बना रही थी, वीडियो बनाने से नाराज विजय ने उसे गोली मार दी थी। बाद में इलाज के दौरान छात्रा काजल सिंह की मौत हो गई थी।

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

पाकिस्तान में तालिबान इफ़ेक्ट शुरू ! महिला शिक्षकों के जींस व टाइट कपड़े पहनने पर लगा प्रतिबंध

Next Story

CM योगी ने मथुरा-वृंदावन में कृष्ण जन्म स्थल के 10 वर्ग KM क्षेत्र को घोषित किया तीर्थ स्थल, माँस व शराब की बिक्री प्रतिबंधित

Latest from उत्तर प्रदेश