राजस्थान(जयपुर) : आज जयपुर में श्री करणी राजपूत सेना की तरफ से विशाल रैली का आयोजन किया गया था जिसमे राजपूत किसको समर्थन देंगे उसपर चर्चा की गयी है।
एससी एसटी एक्ट पर तमतमाये करणी सेना के प्रमुख महिपाल सिंह मकराना ने राजपूतो की बात को कठोरता से रखते हुए कहा की हमारे देश के प्रधानमंत्री मोदी जी ने वोट की खातिर देश को बाटने का काम किया है।उन्होंने कहा की आप बिना किसी जांच के किसी को जेल में कैसे डाल सकते है?
श्री राजपूत करणी सेना की ओर से यह साफ़ साफ़ सन्देश दिया गया है की जो राजपूतो की बात करेगा वही राजस्थान में राज करेगा। आनंदपाल एनकाउंटर, पद्मावत और भव्य पैलेस को सरकार द्वारा हथियाने के मुद्दे पर आड़े हाथों लेते हुए उन्होंने कहा की राजपूतो की ताक़त लगता है भाजपा सरकार भूल चुकी है इसलिए वक़्त आ गया उन्हें बताने का की राजपूत क्या है।
इसी बीच उन्होंने मिशन 59 की भी शुरुआत की जिसके तहत राजस्थान विधानसभा की आरक्षित सीटों पर भाजपा व कांग्रेस दोनों में से किसी को भी वोट न देने की योजना बनायीं गयी है जिसके लिए उन्होंने एससी एसटी एक्ट पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला पलट दिया था।
उन्होंने आगे कहा की सरकार 370 पर कोर्ट का फैसला मानेगी, राम मंदिर पर कोर्ट का फैसला चाहिए मगर वोट बटोरना हो तो एससी एसटी एक्ट पलट दिया जाता है।
बाकी 141 अनारक्षित सीटों पर किसको वोट देना है उसका फैसला 18 नवंबर को लिया जायेगा। महिपाल सिंह मरकाना ने आगे हुंकार भरते हुए कहा की “मैंने गृहमंत्री राजनाथ सिंह जी से बात की थी पर उन्होंने यह कहते हुए पल्ला झाड़ लिया था की जो दोषी नहीं होगा वो छूट जायेगा, पर मै यह पूछना चाहता हु की जो परेशानी वो जेल में झेलेगा उसका परिवार झेलगा जो लम्बा समय वो जेल में बिताएगा उसकी भरपाई कौन करेगा”।
इसी के साथ उन्होंने भाजपा की साँसे फिर से बढ़ा दी है, अब तक सवर्णो की नाराजगी को बस एक पल भर का गुस्सा बताने वाली भाजपा को कही न कही लगने लगा है की सच में सवर्ण उससे रूठ गया है। अब देखने वाली बात ये होगी की कैसे भाजपा सवर्णो को मना पाती है वरना आगामी चुनावो में उसके लिए राहें कही अधिक मुश्किल होने वाली है।