नईदिल्ली : दिल्ली चुनाव में केजरीवाल की जीत को लेकर हरियाणा के मंत्री नें मुफ्तखोरी की जीत बताई है।
आज मंगलवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों में तीसरी बार दिल्ली में मात्र 8 साल पुरानी पार्टी AAP चुनाव जीत गई है।
AAP नें लगभग अपना पुराना 2015 का प्रदर्शन दुहराया है और 70 में से 63 सीटें अपने कब्ज़े में ले लिया है।
केजरीवाल नें प्रचंड जीत के बाद कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि “दिल्ली वालों आपने तो गज़ब ही कर दिया, आई लव यू।”
उधर पड़ोसी राज्य हरियाणा में सरकार के मंत्री नें जीत को मुफ्तखोरी की जीत करार की है।
खट्टर सरकार में गृहमंत्री अनिल विज नें कहा कि ‘दिल्ली के चुनाव में मुद्दे हार गए, मुफ्तखोरी जीत गई।’
दिल्ली के चुनाव में मुद्दे हार गए, मुफ्तखोरी जीत गई ।
— ANIL VIJ MINISTER HARYANA (@anilvijminister) February 11, 2020