चंडीगढ़: हरियाणा के सभी सरकारी स्कूलों में नए शिक्षण सत्र यानि 1 अप्रैल 2021 से पाठ्यक्रम में योग का विषय भी शामिल होगा।
हरियाणा की मनोहर लाल खट्टर वाली भाजपा सरकार के नए निर्णय के अनुसार योग को एक अलग विषय के रूप में शामिल करने के लिए सरकार पूरी तरह से तैयार है। इसका उद्देश्य छात्रों को कम उम्र से ही योग करने की आदत को अपनाने के लिए प्रोत्साहित करना है।
यह फैसला बीते दिन हरियाणा योग परिषद की बैठक में चर्चा के बाद लिया गया। हालांकि दूसरी ओर इस संभावना से भी इन्कार नहीं किया जा सकता कि योग को स्कूली पाठ्यक्रम का हिस्सा बनाने वाला हरियाणा देश का पहला राज्य हो सकता है।
10वीं-12वीं बोर्ड एग्जाम को लेकर बोर्ड ने साझा की जानकारी:
मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में हरियाणा योग परिषद की बैठक हुई। बैठक में योग और आयुर्वेद के प्रचार-प्रसार के लिए हरियाणा के ब्रांड एंबेसडर योगगुरु बाबा रामदेव भी शामिल हुए। इस दौरान कई अन्य फैसले भी लिए गए।
बैठक में बताया गया कि नैतिक शिक्षा के अलावा छात्रों को शैक्षणिक सत्र 2016-17 से योग पढ़ाया जा रहा है। अब एक कदम और बढ़ाते हुए योग को स्कूली पाठ्यक्रम में अनिवार्य या वैकल्पिक विषय बनाने का निर्णय लिया गया है।