‘सुपर 100’ की तर्ज पर NDA की परीक्षाओं के लिए फ्री कोचिंग कराएगी हरियाणा सरकार

पंचकूला: हरियाणा के स्कूल शिक्षा विभाग के एक फैसले के अनुसार एनडीए जैसी बड़ी परीक्षाओं के लिए कोचिंग की व्यवस्था की जाएगी। लिखित परीक्षा के जरिये छात्रों का चयन होगा और यह सुविधा केवल सरकारी स्कूल के छात्रों के लिए होगी।

राज्य के सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाले कक्षा 11 वीं तथा 12 वीं के Non – Medical संकाय के विद्यार्थी विशेष प्रशिक्षण प्राप्त करके सेना में अधिकारी के रूप में भर्ती हो, इसके लिए शिक्षा विभाग द्वारा निर्णय लिया गया है कि इन्हें NDA की प्रवेश परीक्षा की तैयारी करवाई जाए। जैसे सुपर 100 के विद्यार्थियों को JEE, NEET का निःशुल्क प्रशिक्षण दिलवाया जा रहा है, उसी प्रकार विशेषज्ञ संस्थाओं के माध्यम से यह प्रशिक्षण प्रदान करवाया जाएगा।

इस प्रशिक्षण हेतु ऑनलाइन पंजीकरण के लिए विभाग द्वारा लिंक उपलब्ध करवाया जा रहा है। इसके उपरान्त इन विद्यार्थियों के लिए विशेषज्ञ संस्था द्वारा ऑनलाइन परीक्षा का आयोजन किया जाएगा जिसमें सफल होने वाले विद्यार्थियों को साक्षात्कार के माध्यम से ‘सुपर 100’ NDA के प्रशिक्षण हेतु चुना जाएगा।

कोविड -19 के मध्यनजर यह प्रशिक्षण ऑनलाइन माध्यम से होगा। सामान्य स्थिति बहाल होने पर इसे होस्टल माध्यम से चलाया जाएगा। संस्था द्वारा ली जाने वाली स्क्रीनिंग परीक्षा के लिए पंजीकरण करने हेतु दिनांक 04.07.2021 तक लिंक उपलब्ध है।

शिक्षा विभाग ने यूँ शुरू की योजना:

शिक्षा विभाग ने योजना शुरू करने से पहले कहा कि राज्य के विद्यालयों में शारीरिक शिक्षा के लिए तथा विद्यार्थियों के खेल एवं अन्य प्रतिस्पर्धाओं में शामिल होने के लिए अनेक व्यवस्थाएं हैं। जैसे विद्यालयों में शारीरिक शिक्षक द्वारा प्रशिक्षण, विषय की पढ़ाई, खेल, नर्सरी आदि। इसका परिणाम ये है कि हरियाणा के विद्यार्थी राष्ट्रीय तथा अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं तथा स्कूली शिक्षा पूरी होने के बाद सुरक्षा बलों तथा अर्ध सैनिक बलों में नौकरी प्राप्त करना इन खिलाड़ी विद्यार्थियों की पहली पसन्द होता है।

हरियाणा के विद्यार्थी पारिवारिक, सामाजिक वातावरण के कारण सुरक्षा बलों और अर्ध सैनिक बलों में सैनिक के रूप में नौकरियों को बहुत पसन्द करते हैं। शारीरिक बनावट जैसे लम्बाई आदि का लाभ भी इन्हें मिलता ह। यहां यह बात ध्यान देने योग्य है कि ये ग्रामीण क्षेत्रों से सम्बन्ध रखने वाले तथा सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाले विद्यार्थी अपने खुद के प्रयासों से सैनिक स्तर तक की भर्ती तक पहुँच पाते हैं क्योंकि योजनाबद्ध तैयारी तथा विशेष प्रशिक्षण के अभाव में ये विद्यार्थी सेना एवं अर्ध सैनिक बलों में अधिकारी के रूप में भर्ती होने की सफलता प्राप्त नहीं कर पाते।

जबकि NDA जो 10 + 2 के बाद तथा जिसकी परीक्षा UPSC के द्वारा आयोजित की जाती है, इन विद्यार्थियों के लिए सबसे प्रिय मंजिल हो सकती है। जिसके लिए निम्नानुसार तैयारी अनिवार्य है : A. लिखित परीक्षा पास करना- UPSE द्वारा प्रतिवर्ष दो बार NDA परीक्षा का आयोजन किया जाता है। इसके लिए एक निर्धारित पाठ्यक्रम है जिसे विशेषज्ञों की देखरेख में तथा विशेष प्रशिक्षण प्राप्त करके पास किया जा सकता है। B. SSB पास करना : – इसके लिए भी साक्षात्कार की विशेष तैयारी की आवश्यकता होती है। मैरिट में आने वाले विद्यार्थी विभिन्न SSB केन्द्रों में बोर्ड के सम्मुख 5 दिवसीय साक्षात्कार में उपस्थित होते हैं तथा यहीं पर उनका तीन वर्षीय NDA पाठ्यक्रम के लिए चयन होता है।

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

राजस्थान: नाथ सम्प्रदाय के साधु की धारदार हथियार से वार कर निर्मम हत्या, जांच में जुटी पुलिस

Next Story

धर्मांतरण के लिए उमर गौतम को हवाला के जरिए भेजा गया पैसा, गुजरात से आरोपी सलाहुद्दीन गिरफ्तार

Latest from सरकारी योजनाए

आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को नहीं मिल रहा EWS आरक्षण का लाभ, संघर्ष समिति ने उपमुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन

रायपुर- छत्तीसगढ़ में आर्थिक रूप से कमजोर सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को ईडब्ल्यूएस के तहत 10…