चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने आज एक महत्वपूर्ण बैठक में किसानों को खरीद का पैसा ऑनलाइन भेजने का निर्णय लिया है।
दरअसल आज मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रशासनिक सचिवों, जिला उपायुक्तों, पुलिस अधीक्षकों, नगर निगम आयुक्तों, मुख्य और वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारियों, भारतीय चिकित्सक संघ के स्टेट और जिला चैप्टर के साथ कोविड-19 स्थिति व टीकाकरण, खरीद व्यवस्था और अन्य मुद्दों पर समीक्षा बैठक की।
1 अप्रैल से खरीद:
बैठक के बाद जारी किए एक बयान में मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड-19 मामलों में अचानक हुई वृद्धि को देखते हुए 1 अप्रैल, 2021 से शुरू होने वाले खरीद सीजन में पिछले साल की तरह इस बार भी खरीद केंद्रों की संख्या में वृद्धि की जा सकती है ताकि किसानों व आढ़तियों को फसल बेचने में किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।
पूरा भुगतान ऑनलाइन:
उन्होंने कहा कि इस वर्ष की खरीद प्रक्रिया के दौरान किसानों के खातों में सीधे शत-प्रतिशत ऑनलाइन भुगतान किया जाएगा। इसके अलावा अधिकारी मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर फसलों का शत-प्रतिशत पंजीकरण और खाली पड़ी कृषि योग्य भूमि का पंजीकरण भी सुनिश्चित करेंगे।
48 घण्टों में उठान नहीं तो वैकल्पिक व्यवस्था
मंडियों में व्यवस्था पर मुख्यमंत्री ने कहा कि मंडियों से फसलों का समय पर उठान सुनिश्चित करने हेतु मंडियों पर परिवहन की व्यापक व्यवस्था की जाएगी। यदि कोई ट्रांसपोर्टर 48 घंटों के भीतर फसल का उठान नहीं करता तो उपायुक्त अन्य वैकल्पिक परिवहन व्यवस्था कर फसल का उठान सुनिश्चित करेंगे, ताकि आढ़तियों व किसानों को कोई दिक्कत न हो।