जींद (हरियाणा): अब हरियाणा में फिर कई दर्जन मुस्लिमों ने हिंदू धर्म अपना लिया है।
हरियाणा में फिर मुस्लिमों का एक जत्था सनातन धर्म को अपना चुका है। अब प्रदेश के जींद जिले के धमतान साहिब गांव में छह मुस्लिम परिवारों के 35 सदस्यों ने बुधवार को हिंदू धर्म अपना लिया।
गौरतलब है कि जींद जिले में ही कुछ महीने पहले दनौदा गांव में भी कई मुस्लिम परिवारों ने हिंदू धर्म अपनाया था। हिंदी दैनिक अमर उजाला की रिपोर्ट के मुताबिक हिंदू धर्म में आस्था जताने वाले लोगों ने बताया कि उनके पूर्वज हिंदू थे।
दबाव के कारण उन्होंने मुस्लिम धर्म अपना लिया था। लंबे समय से उनके परिवार में हिंदू रीति-रिवाजों की तरह रहन-सहन हो रहा है। आखिरकार उन्होंने वापस सनातन धर्म अपनाने का फैसला किया। इन परिवारों द्वारा हिंदू धर्म अपनाने पर अन्य हिंदू परिवारों ने उनका स्वागत करते करते हुए इसे घर वापसी बताया।
यज्ञ का आयोजन:
गौरतलब है कि बुधवार को धमतान साहिब गांव में हिंदू धर्म के अनुसार हवन का आयोजन किया गया। इसमें नजीर के पांच परिवार व जंगा के परिवार ने दादा खेेड़ा धमतान में यज्ञ करके हिंदू धर्म अपनाया। यज्ञ के दौरान ही सभी 35 सदस्यों ने जनेऊ धारण किया।
बहुत लोगों के नाम हिंदू:
मुस्लिम समाज से हिंदू धर्म अपनाने वाले बलजीत, सदीक, दिनेश, राजेश, सतबीर व जंगा ने कहा कि बिना किसी दबाव के स्वेच्छा से यह निर्णय लिया है। हमारे पूर्वज सनातनी थे। परिवार के सदस्यों ने बताया कि परिवार में मुस्लिम और हिंदू दोनों ही धर्मों की मिलीजुली संस्कृति देखने को मिलती है। परिवार में बहुत से सदस्यों के नाम हिंदू हैं। होली, दिवाली और नवरात्र जैसे त्योहार भी मनाते आ रहे हैं।
अब तक सिर्फ मृतकों को दफनाने की परंपरा को लेकर मुस्लिम ही समझा जाता था। ऐसे में अब वे शवों को दफनाएंगे नहीं बल्कि जलाएंगे।
Donate to Falana DIkhana: यह न्यूज़ पोर्टल दिल्ली विश्विद्यालय के मीडिया छात्र अपनी ‘पॉकेट मनी’ से चला रहे है। जहां बड़े बड़े विश्विद्यालयों के छात्र वामपंथी विचारधारा के समर्थक बनते जा रहे है तो वही हमारा पोर्टल ‘राष्ट्रवाद’ को सशक्त करता है। वही दिल्ली विश्विद्यालय जैसे प्रतिष्ठित संस्थान में पढ़ रहे हमारे युवा एडिटर्स देश में घट रही असामाजिक ताकतों के खिलाफ लेख लिखने से पीछे नहीं हटते बस हमें आशा है तो आपके छोटे से सहयोग की। यदि आप भी हम छात्रों को मजबूती देना चाहते है तो कम से कम 1 रूपए का सहयोग अवश्य करे। सादर धन्यवाद, ‘जयतु भारतम’