MPPSC में पीछे के दरवाजे से दिए 27 फीसदी आरक्षण पर हाई कोर्ट की रोक, नोटिफिकेशन में नहीं था वर्णन

मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने MPPSC में दिए गए 27% OBC आरक्षण पर अंतरिम रोक लगा दी है। हाईकोर्ट ने पूरे मामले में राज्य सरकार और MPPSC को नोटिस जारी कर जवाब-तलब किया है।

बैतूल निवासी निहारिका त्रिपाठी की ओर से दायर याचिका में कहा गया है कि MPPSC में OBC को 27% आरक्षण दिया जा रहा है इससे PSC में आरक्षण की सीमा 50% से अधिक हो गई है।

याचिकाकर्ता की ओर से अधिवक्ता आदित्य सांघी ने तर्क दिया कि सुप्रीम कोर्ट ने इंदिरा साहनी मामले में अभिनिर्धारित किया है किसी भी स्थिति में आरक्षण 50% से अधिक नहीं होना चाहिए। लेकिन 27% ओबीसी और 10% ईडब्ल्यूएस आरक्षण दिए जाने से आरक्षण 73% हो गया है।

हालाँकि 31 दिसम्बर 2021 को घोषित हुए पीएससी मुख्य परीक्षा के रिजल्ट में ओबीसी को 27% आरक्षण दे दिया गया था। सुनवाई के बाद चीफ जस्टिस रवि मलिमठ और जस्टिस मनिंदर सिंह भट्टी की बेंच ने 27% ओबीसी आरक्षण पर अंतरिम रोक लगा दी है और 14% ओबीसी आरक्षण के साथ ही पीएससी की भर्ती पूरी करने को कहा है।

आरक्षण के मुद्दे पर लगातार पक्षपात पूर्ण व्यवहार से राज्य में सामान्य वर्ग आक्रोशित
मध्यप्रदेश में आरक्षण को लेकर घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा इस बीच राज्य सरकार की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठने शुरू हो गए हैं। आरक्षण के मामले पर मध्यप्रदेश सरकार द्वारा लगातार उठाए जा रहे असंवैधानिक कदमों से न केवल प्रदेश में सरकार पर सामान्य वर्ग का विश्वास कम हो रहा है बल्कि संविधान की अवधारणा को भी बार बार ठेस पहुंचाई जा रही है।

राज्य सरकार द्वारा भले ही वोट बैंक की राजनीति के कारण ऐसा कार्य किया जा रहा हो लेकिन बार बार किए जा रहे ऐसे कृत्यों से सामान्य वर्ग आक्रोशित है।

सामान्य वर्ग ने सरकार पर आरोप लगाना भी शुरू कर दिया है कि मुख्यमंत्री राज्य के मुखिया के रूप में कम बल्कि एक वर्ग के नेता के रूप में ज्यादा कार्य कर रहे हैं। छात्रों ने भी सरकार को आड़े हाथों लेते हुए आरोप लगाया है कि जब नोटिफिकेशन में ओबीसी को 14% आरक्षण की बात कही गई थी फिर चोरी छिपे सरकार ने 27% आरक्षण क्यों दे दिया।

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

भोजन माता प्रकरण में दर्ज हुए SC-ST एक्ट में हाई कोर्ट की गिरफ़्तारी पर रोक, FIR रद्द करने पर सरकार से माँगा जवाब

Next Story

क्रिकेट की गेंद ऑटो में लगने पर आधा दर्जन पिछड़े समाज के लोगो पर लगाया SC-ST एक्ट

Latest from एमपी पेंच

मुस्लिम युवकों की शर्मनाक करतूत, महाकाल की शाही सवारी के दौरान छत से लोगों पर थूका, पुलिस ने किया गिरफ्तार

उज्जैन- मध्यप्रदेश के उज्जैन में बाबा महाकाल की सवारी के दौरान मुस्लिम युवकों की बेहद ही…

दलित परिवार के द्वारा धर्मांतरण का दबाव बनाने पर 24 वर्षीय युवती ने की आत्महत्या, परिजनों ने की कार्रवाई की मांग

इंदौर- मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में विजय नगर थाना क्षेत्र से हैरान और परेशान कर देने…

जनजातीय समुदाय के लोगों ने भरी हुंकार, कहा धर्मांतरण करने वालों को न मिले आदिवासी कोटे का लाभ

भोपाल-  मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में आज आदिवासी समुदाय के हजारों लोगों ने धर्म परिवर्तन करने…