बिलासपुर: हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले में एक युवक को स्वतंत्रता दिवस पर अपनी फेसबुक प्रोफाइल पर पाकिस्तान का झँडा लगाना महँगा पड़ गया। जिसके बाद पुलिस ने उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
जिले के स्वारघाट निवासी आमिर नाम ने 14 अगस्त को पाकिस्तान आजादी दिवस मनाया और उसने अपनी फेसुबक प्रोफाइल पर पाकिस्तानी झँडे के साथ तस्वीर लगाई।
मामले को हिन्दू जागरण मंच के बिलासपुर जिले की टीम ने पुलिस के संज्ञान में लाया और आपत्तिजनक पोस्ट की शिकायत पुलिस प्रशासन से की।
संगठन के एक अधिकारी ने कहा कि यह विषय बहुत गम्भीर है, यह फेसबुक यूजर पाकिस्तान का स्वतंत्रता दिवस तो मनाता है लेकिन भारत के स्वतंत्रता दिवस पर कोई पोस्ट नहीं करता। अधिकारी ने यहां तक कहा कि पुलिस इस मामले पर गहन पूछताछ कर कार्रवाई करे यदि वो इसमें कोताही बरतते हैं तो मंच पुलिस प्रशासन का घेराव करेगी।
घटना पर FIR दर्ज करने की जानकारी पुलिस ने एक फेसबुक पोस्ट के जरिए दी है। पुलिस ने कहा कि इस पोस्ट को फेसबुक पर साझा किया गया था, और इस संबंध में एक शिकायत प्राप्त हुई थी। पुलिस ने इस मामले में धारा 153 (ए) आईपीसी के तहत एफआईआर, पुलिस स्टेशन स्वारघाट, जिला बिलासपुर में दर्ज की है।
बिलासपुर के एसपी दिवाकर शर्मा ने भी मामला दर्ज करने की पुष्टि की है और कहा है कि मामले की जांच की जा रही है।