/

प्रेमी का दिया सिंदूर लगाने से नाराज भाई ने फावड़े से दलित बहन को काट डाला, कहा बदनामी हो रही थी अब चैन से जियेंगे

गोरखपुर: गोरखपुर में एक दलित नाबालिक लड़की की प्रेम संबंध के चलते हॉनर किलिंग का मामला सामने आया है। घटना गोरखपुर जिले के चिलुआताल इलाके के परमेश्वरपुर गाँव के भंडारों टोला की है जहां 16 साल की अंजलि का गाँव के ही एक लड़के से प्रेम संबंध था।

पुलिस के अनुसार अंजलि के प्रेमी वरुण(बदला हुआ नाम) ने उसको एक कागज में सिंदूर भर के भेजा था जिसे लड़की ने अपनी मांग में लगा लिया था। मांग में सिंदूर देखते ही लड़की का भाई रामगोविंद आग बबूला हो उठा और फावड़े से कई वार कर उसने अपनी बहन की गर्दन को काट डाला। बर्बर हमले के कारण लड़की की मौके पर ही मौत हो गई।

वहीं नाबालिक लड़की की हत्या की सुचना पाते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच आरोपी भाई को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

भाई ने कहा अंजलि के प्रेम संबंधो से घर वालों की हो रही थी बदनामी
अंजलि के गाँव के ही लड़के से प्रेम संबंधो के कारण रामगोविंद की रिश्तेदारी से लेकर पड़ोसियों में बदनामी हो रही थी। जिसके कारण वह बहन के प्रेम विवाह के खिलाफ था। गाँव वालों के मुताबिक दोनों के प्रेम संबंधो के चलते गाँव में पंचायत भी हो चुकी थी जिसमे प्रेमी जोड़ा विवाह करने को लेकर अड़िग बना हुआ था। वहीं मृतका अंजलि के घरवाले उसके प्रेम संबंधो से बेहद नाराज थे जिसके चलते कई बार उन्होंने प्रेमी को भी सरेआम पीटा था।

भारी विरोध के कारण कुछ दिन पहले प्रेमी के साथ भागी थी अंजलि
घर वालों के भारी विरोध को देखते हुए अंजलि अपने प्रेमी के साथ करीब 15 दिन पहले भाग गई थी। जिसके बाद हुई बरामदगी में घरवालों ने उसे उसकी मौसी के यहाँ भेज दिया था। वहीं नवरात्री में दुर्गा स्थापना के बाद माँ ने अंजलि को मौसी के यहाँ से वापस घर बुला लिया था। घर पर रहते हुए उसने एक बार फिर प्रेमी के साथ जीवन यापन करने की इच्छा जाहिर करी थी।

एक बार फिर बहन के प्रेमी के साथ रहने की इच्छा सुन आरोपी रामगोविंद ने उसके साथ मारपीट करी। जिससे आहत अंजलि ने विरोध करते हुए अपनी मांग में प्रेमी का दिया हुआ सिंदूर लगा लिया था।

वहीं सिंदूर को बहन की मांग में देख रामगोविंद ने अपना आपा खो दिया व फावड़े से अपनी बहन को मौके पर कई वार कर मौत के घाट उतार दिया। एकाएक हुए हमले की आवाज सुन पड़ोसियों ने मौके पर पहुंच किसी प्रकार आरोपी रामगोविंद को फावड़े से अलग किया लेकिन तब तक उसने अंजलि के कई अंगो को फावड़े से काट दिया था। जिससे अंजलि की मौके पर ही मौत हो गई।

ज्ञात होकि अंजलि के पिता रेलवे के वर्कशॉप में काम करते है व तीन भाइयो व दो बहनो में अंजलि सबसे छोटी थी।

भाई ने कहा नहीं है कोई अफ़सोस अब जियूँगा चैन की ज़िन्दगी
राम गोविन्द ने पुलिस को बताया कि बहन द्वारा किसी दूसरे लड़के से प्रेम करने को लेकर हुई बदनामी से अब उसे छुटकारा मिल गया है जिसका उसे रत्ती भर अफ़सोस नहीं है।

रामगोविंद अपनी बहन की मर्जी से शादी करने के सख्त खिलाफ था जिसके कारण आये दिन वह उसे पीटता था। सिंदूर को मांग में देख रामगोविंद ने उसको जान से मारने की ठान ली जिसके बाद उसने इस जघन्य कृत्य को अंजाम दिया।

चिलुआताल थाना प्रभारी नीरज राय ने बता कि दो दिन पहले प्रेमी ने सिंदूर भेजा था, जिसे अंजलि ने गुरुवार की दोपहर अपनी मांग में लगा लिया। इसी बात को लेकर गोविन्द और बहन में कहासुनी हो गई। जिसके बाद उसने अपनी बहन की हत्या कर दी।

घटना को अंजाम देने के बाद हत्यारोपी ने बहन की लाश के पास से ही पुलिस को डॉयल-112 पर फोन किया। इस फोन से हैरान पुलिस आनन-फानन में मौके पर पहुंची और हत्यारोपी भाई को गोविन्द को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही मृतक युवती के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है।


Donate to Falana Dikhana:यह न्यूज़ पोर्टल दिल्ली विश्विद्यालय के मीडिया छात्र अपनी ‘पॉकेट मनी’ से चला रहे है। जहां बड़े बड़े विश्विद्यालयों के छात्र वामपंथी विचारधारा के समर्थक बनते जा रहे है तो वही हमारा पोर्टल ‘राष्ट्रवाद’ को सशक्त करता है। वही दिल्ली विश्विद्यालय जैसे प्रतिष्ठित संस्थान में पढ़ रहे हमारे युवा एडिटर्स देश में घट रही असामाजिक ताकतों के खिलाफ लेख लिखने से पीछे नहीं हटते बस हमें आशा है तो आपके छोटे से सहयोग की। यदि आप भी हम छात्रों को मजबूती देना चाहते है तो कम से कम 1 रूपए का सहयोग अवश्य करे। सादर धन्यवाद, ‘जयतु भारतम’

                                                        
+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

भोपाल में फ़्रांस विरोधी प्रदर्शन पर कांग्रेस MLA सहित हजारों पर केस, शिवराज बोले MP शांति का टापू है

Next Story

‘काफिर हो’- रूस में 16 वर्षीय लड़के ने पुलिस पर चाकू से किए 3 हमले, मार गिराया गया

Latest from उत्तर प्रदेश

किन्नर को महामंडलेश्वर बनाने पर भड़के शंकराचार्य, कहा- RSS चीफ और पार्टी का अध्यक्ष बनाए भाजपा

लखनऊ: महाकुंभ 2025 में किन्नर महामंडलेश्वर हिमांगी सखी की नियुक्ति ने धार्मिक और राजनीतिक गलियारों में…