गरीब सवर्णों के लिए 10% आर्थिक आरक्षण लागू करेगी हिमांचल की BJP सरकार

शिमला (हि.प्र.) : जयराम ठाकुर वाली हिमाचल प्रदेश की BJP सरकार राज्य में आर्थिक रूप से कमजोर सामान्य वर्ग के लोगों के लिये 10 प्रतिशत आरक्षण लागू करेगी। राज्य के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने 2019-20 का बजट पेश करते हुए यह बात कही।

पीटीआई के अनुसार उन्होंने आपातकाल के दौरान आंतरिक सुरक्षा रख-रखाव अधिनियम (मीसा) के तहत गिरफ्तार हुए लोगों को 11 हजार रुपये सालाना वार्षिक लोकतंत्र प्रहरी सम्मान देने की भी घोषणा की है।

जयराम ठाकुर ने कहा कि सिंचाई के लिये बिजली दर को भी मौजूदा 75 पैसे प्रति यूनिट से घटाकर 50 पैसे प्रति यूनिट किया जायेगा। इसके अलावा बंदरों से फसल बचाने के लिये सौर बाड़ लगाने के लिये किसानों को सरकार 50 प्रतिशत सहायता देगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि पर्यटकों को आकर्षित करने के लिये शिमला में दो प्रकाश एवं ध्वनि प्रदर्शनी शुरू की जायेंगी।

राज्य सरकार 15 नये अटल आदर्श विद्यालय भी खोलेगी।

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

सुप्रीमकोर्ट नें तेजस्वी को दिया 50 हजार जुर्माने का झटका, कहा ‘खाली करो बंगला…’

Next Story

पाक के इस प्रांत की आबादी से ज्यादा लोग वसंत पंचमी में कुंभ स्नान करेंगे

Latest from नेतागिरी

इल्तिजा मुफ्ती का विवादित बयान: हिंदुत्व को बताया ‘बीमारी’, जय श्री राम के नारे पर आपत्तिजनक टिप्पणी

कश्मीर: जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा मुफ्ती ने हिंदुत्व को लेकर विवादित…