नई दिल्ली : पाताललोक जैसी हिंदू विरोधी वेबसीरीज वाले OTT प्लेटफॉर्म पर अब सरकार ने नई तैयारी की है।
हाल के दिनों में OTT प्लेटफॉर्म पर पाताललोक जैसी हिन्दू विरोधी वेबसीरीज पर मोदी सरकार नए कदम उठा रही है। रिपोर्ट के मुताबिक सूचना प्रसारण मंत्रालय के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा कि “सूचना और प्रसारण (I&B) मंत्रालय ने उन कंटेंट को अपने दायरे में लाने का प्रस्ताव किया है, जो कई (OTT) प्लेटफार्मों पर स्ट्रीम की जा रही है।”
वर्तमान में, ओटीटी प्लेटफॉर्म पर जो डिजिटल रूप से कंटेंट स्ट्रीम किए जाते हैं, वो सूचना और प्रौद्योगिकी मंत्रालय (आईटी) के अंतर्गत आते हैं। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के सचिव अमित खरे ने कहा, “ओटीटी एक डिजिटल प्लेटफॉर्म है जो आईटी मंत्रालय के दायरे में आएगा लेकिन अब हम एक निर्णय ले रहे हैं कि सामग्री आई बी मंत्रालय के दायरे में आनी चाहिए।”
खरे ने कहा कि “भारत में नियामकों को प्लेटफॉर्म के अनुसार विकसित किया गया है और देश में ओटीटी खिलाड़ियों की तरह उभरते मीडिया के लिए कोई नियम नहीं हैं। उन्होंने कहा, “पांच अलग-अलग मीडिया – प्रिंट, रेडियो, टीवी, फिल्मों और ओटीटी – में से चार में कुछ प्रकार की विनियामक प्रथाएं हैं और एक अनियमित है।”
उन्होंने कहा कि वर्तमान में ओटीटी पर जारी एक फिल्म केंद्रीय बोर्ड के तहत शामिल नहीं है फिल्म प्रमाणन के रूप में यह वहाँ एक फिल्म के रूप में प्रदर्शित नहीं किया गया। हाल ही में लॉकडाउन के दौरान, नेटफ्लिक्स, अमेज़ॅन प्राइम, Zee5, ATLBalaji जैसे कई ओटीटी प्लेटफार्मों ने उनकी सदस्यता में भारी उछाल देखी है। चूंकि लॉकडाउन के कारण मूवी हॉल भी बंद हैं, कई प्रोडक्शन हाउस ने अपनी फिल्म को सीधे ओटीटी पर रिलीज़ किया है।”
अंत में कहा कि “पिछले कुछ वर्षों में सरकार का ध्यान कम विनियमन लेकिन अधिक प्रभावी विनियमन” पर रहा है। महामारी के बाद अब शिक्षा क्षेत्र में ऑनलाइन प्लेटफार्मों की भूमिका का विस्तार हुआ है। मानव संसाधन विकास को मीडिया और मनोरंजन के साथ जोड़ने की भी आवश्यकता है क्योंकि पोस्ट-महामारी ऑनलाइन पढ़ाई के कई वीडियो हैं। इस क्षेत्र में, हम आसानी से भारत की शिक्षा को बदल सकते हैं।”
हिन्दू भावनाओं का मजाक उड़ाने वाले कलाकारों को VHP की चेतावनी:
लगातार OTT सामग्री को नियमन के लिए वकालत करने वाली VHP नें IB के फैसले का स्वागत किया है।
Our War against OTT Platforms Will continue till its bought under a Regulatory Board…I&B ministry wants contents on OTT platforms like Netflix, Amazon Prime, Zee5, under its purview – The Financial Express https://t.co/hi9t6mWUQV
— Shriraj Nair (@snshriraj) July 14, 2020
वहीं विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने मुंबई के उन स्टैंड अप कॉमेडियन को जोकर बताते हुए चेतावनी दी है, जो देवी-देवताओं पर भद्दे जोक मारते हैं। कहा है- सुधर जाओ, सबके नाम नोट हो रहे हैं।हालात ठीक होते ही देख लेंगे। कानूनी ही नहीं हर तरह से संगठन निपटेगा। मुंबई के VHP प्रवक्ता श्रीराज का बयान देकर बताया।
Donate to Falana DIkhana: यह न्यूज़ पोर्टल दिल्ली विश्विद्यालय के मीडिया छात्र अपनी ‘पॉकेट मनी’ से चला रहे है। जहां बड़े बड़े विश्विद्यालयों के छात्र वामपंथी विचारधारा के समर्थक बनते जा रहे है तो वही हमारा पोर्टल ‘राष्ट्रवाद’ को सशक्त करता है। वही दिल्ली विश्विद्यालय जैसे प्रतिष्ठित संस्थान में पढ़ रहे हमारे युवा एडिटर्स देश में घट रही असामाजिक ताकतों के खिलाफ लेख लिखने से पीछे नहीं हटते बस हमें आशा है तो आपके छोटे से सहयोग की। यदि आप भी हम छात्रों को मजबूती देना चाहते है तो कम से कम 1 रूपए का सहयोग अवश्य करे। Paytm, PhonePe, Bhim UPI, Jio Money, व अन्य किसी वॉलेट से से डोनेट करने के लिए PAY NOW को दबाने के बाद अमाउंट व मोबाइल नंबर डाले फिर ‘Other’ में जाकर वॉलेट ऑप्शन चूज करे। सादर धन्यवाद, ‘जयतु भारतम’