दौसा: लालसोट में हुई डॉ अर्चना शर्मा आत्महत्या प्रकरण में राज्य के जिलों में ब्राह्मण संगठनों ने कलेक्टर को ज्ञापन देकर आरोपियों पर कठोर कार्यवाई की मांग की है।
उपखंड मुख्यालय बामनवास के ब्राह्मण समाज के लोगो ने एकजुट होकर जहां ज्ञापन सौपा तो झुंझुनू में भी ब्राह्मण समाज ने कलेक्टर से मिलकर कार्यवाई की मांग की है। मुख्यमंत्री के नाम से दिए गए इस ज्ञापन में समाज के लोगो ने मांग करी कि पीड़ित परिवार की उचित मदद की जाये व दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाई अमल में लायी जाये।
हत्या के फर्जी मामले व पैसो के दबाव में की थी आत्महत्या
कथित तौर पर BJP के दलित नेताओं के दबाव में डॉ अर्चना शर्मा ने आत्महत्या कर ली थी। BJP नेता विजेंद्र गठोलिया को पुलिस ने हिरासत में ले कर जेल भेज दिया है। विजेंद्र के खिलाफ पुलिस ने आत्महत्या के लिए उकसाने व उगाही करने के आरोप तय किये है।
प्रदेश भर में हो रहा है प्रदर्शन
डॉ अर्चना शर्मा के आत्महत्या का सुसाइड का नोट वायरल होते ही प्रदेश भर के लोगो में भारी आक्रोश है। आक्रोश को देखते हुए मुख्यमंत्री अशोक गेहलोत को भी इस मामले पर बयान जारी करना पड़ गया था। आनन फानन में थानाप्रभारी को निलंबित कर दिया गया व एसपी को दौसा से हटा लिया गया। वहीं देश भर के डॉक्टर ने OPD को बंद कर सांकेतिक प्रदर्शन भी किया।