पुणे : बालीवुड कलाकार विवेक अग्निहोत्री नें फ़िल्म निर्माताओं से कश्मीरी पंडितों पर कोई भी दिलचस्पी न दिखाने पर तीखा हमला बोलते हुए पूछा कि ‘अफगानिस्तान की समस्या पर फ़िल्म काबुल एक्सप्रेस बन सकती है पर कश्मीरी पंडितों पर क्यों नहीं ?’
बीते 29 जून को पुणे में ‘ग्लोबल थिंक टैंक कॉन्क्लेव’ 2019 का आयोजन किया गया जिसमें कश्मीरी हिंदुओं के लिए काम करने वाली संस्था ‘इंडिया फ़ॉर कश्मीर’ नें देश के एक मात्र अनछुए मुद्दे पर बेहतरीन चर्चा आयोजित की जिसमें विषय रखा गया था “कश्मीरी हिंदू अपने ही देश में शरणार्थी” | इसमें कई कलाकार जगत की कई जानीमानी हस्तियों नें हिस्सा लिया |
इस बेहद महत्वपूर्ण मुद्दे पर विवेक अग्निहोत्री, अशोक पंडित, शेफ़ वैद्या, रीतू राठौर, मीनाक्षी श्री शरण, राठी हेडगे व विभोर आनंद नें भारत की आजादी के बाद की सबसे बड़ी मानव त्रासदी पर कई राजनीति जगत से लेकर कला, साहित्य जगत से अहम सवाल उठाए |
“ When it comes to Kashmiri Hindu Genocide, there is not one picture that represents it !
We need to win the narrative through our strength which is our intellectual mindset and culture” says @vivekagnihotri at #India4KashmirConclave pic.twitter.com/kNbJIMTeqY— India 4 Kashmir (@i4Kashmir) June 29, 2019