महाराष्ट्र: अमरावती के चुनाव में शिवसेना ने AIMIM से किया था गठबंधन फिर भी BJP जीत गई चुनाव

अमरावती: महाराष्ट्र में अमरावती के एक स्थानीय चुनाव में शिवसेना व MIM के गठबंधन के बावजूद भाजपा ने जीत हासिल कर ली।

दरअसल रिपोर्ट के मुताबिक गुरुवार 11 मार्च को अमरावती के स्थानीय महानगरपालिका के विश्वरत्न डॉक्टर बाबा साहब अंबेडकर सभागृह में स्थाई समिति सभापति का चुनाव हुआ। इस चुनाव में भाजपा के सचिन रासने ने परचम लहराते हुए सभा पद हासिल किया। संख्या बल के आधार पर सभासद पद हेतु सचिन रासने के समक्ष कोई बड़ी चुनौती नहीं थी परंतु इस चुनाव में विचारधारा से इतर शिवसेना, कांग्रेस, बसपा, MIM सब भाजपा को हराने के लिए एक हो गए। MIM ओर से अफजल हुसैन मुबारक हुसैन को उतारा गया था। अफजल हुसैन ने यहां 6 वोट हासिल किए।

विशेष यह है कि इसमें कांग्रेस व शिवसेना के सदस्यों ने भी मतदान किया। MIM के प्रत्याशी को कांग्रेस के साथ शिवसेना प्रत्याशी का मतदान एक नई राजनीति का उदय माना जा रहा है।

स्थाई समिति सभापति पद के चुनाव के संदर्भ में बात करें तो 16 सदस्य वाली स्थाई समिति में भाजपा के 08 व भाजपा समर्थित 01 इस प्रकार कुल 09 सदस्य हैं। वहीं कांग्रेस के 03, MIM के 02 शिवसेना और बसपा के 01-01 सदस्य। 
इस आधार पर संख्या बल भाजपा की अधिक है इसके चलते बड़ी ही आसानी से सभापति पद का ताज सचिन रासने ने धारण किए। परंतु MIM के मात्र 2 सदस्य के भरोसे चुनाव मैदान में उतरने वाले अफजल हुसैन मुबारक हुसैन को 6 वोट मिले। 

इस मतदान प्रक्रिया के दौरान बसपा के चेतन पवार अनुपस्थित थे। 16 सदस्य समिति में से 15 सदस्यों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। 15 में से 09 वोट रासने को हुआ, 06 वोट अफजल हुसैन को प्राप्त हुए। चुनाव के दौरान कांग्रेस के 03, MIM के 02 शिवसेना के 01 सदस्य ने MIM के उम्मीदवार को मतदान किया।

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

पाकिस्तान: 2 माह पहले मौलाना की भड़काई भीड़ ने जलाया था मंदिर, अब हिंदुओं ने किया माफ़

Next Story

UP: भाजपा विधायक बोले- भगवान ने चाहा तो बहुत जल्द ताजमहल, शिव महल या राम महल में परिवर्तित हो जाएगा

Latest from चुनावी पेंच

यूपी निकाय चुनाव में सरकार को झटका, इलाहाबाद हाईकोर्ट ने बिना ओबीसी आरक्षण चुनाव कराने के दिए निर्देश

लखनऊ- उत्तरप्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने एक बड़ा फैसला सुनाया है…

गोवा में भाजपा ने किया मुफ्त गैस का वादा साथ ही पेट्रोल और डीजल पर तीन साल के लिए राज्य शुल्क में कोई वृद्धि नहीं

गोवा: केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने मंगलवार को आगामी गोवा विधानसभा चुनावों…