MP में भी राम मंदिर आंदोलन के बलिदानी कोठारी बंधुओं के नाम से बनेगी सड़क, BJP विधायक ने किया भूमिपूजन

भोपाल: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में रामजन्म भूमि आंदोलन में बलिदान हुए कार सेवकों के नाम से सड़क बनेगी जिसका भूमि पूजन भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने किया है।

श्रीराम जन्मभूमि आंदोलन 1990 में शहीद हुए कार सेवक कोठारी बंधुओं के नाम से कोठारी बंधु मार्ग का भूमिपूजन शनिवार को भोपाल के हुजूर से भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने बीमा कुंज अभिषेक फूल भंडार डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी नगर भोपाल पर किया।

इस मौके पर पंडितों द्वारा शंख बजाकर मंत्रों का उच्चारण किया गया। विधायक ने कहा कि भगवान श्रीराम के लिए लड़े, बाबा विश्वनाथ के लिए लड़े ऐसे धर्म योद्धाओं के बलिदान के लिए हम बदला नहीं ले सकते है, लेकिन उनके नाम से पार्क, सड़क और गांव में विकास के नाम पर नामकरण कर उन्हें श्रद्धांजलि दे सकते है।

विधायक शर्मा ने कहा कि देश में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ऐसे प्रधानमंत्री है जिन्होंने श्रीराम मंदिर निर्माण कराने का कार्य किया। विधायक शर्मा ने कहा कि साल 1990 में भव्य राम मंदिर के शिलान्यास की मांग को लेकर लाखों की संख्या में कारसेवक अयोध्या में एकत्रित हुए थे। इन कारसेवकों में शरद एवं राम कुमार कोठारी बंधु भी शामिल थे। इससे पहले कि ये कारसेवक श्रीराम जन्मभूमि परिसर की ओर बढ़ते, कांग्रेस के इशारे पर तत्कालीन मुलायम सिंह यादव की सरकार द्वारा चलायी गयी गोली से कोठारी बंधु राम और शरद शहीद हो गए। अनेक श्रीराम भक्तों को सरयू नदी में हाथ बांधकर मरने के लिए जिंदा फेंक दिया गया।

आगे उन्होंने कहा कि बाबर और अकबर की बर्बरता की तरह कांग्रेस और मुलायम सरकार ने श्रीराम भक्तों पर जो अत्याचार किये उनका मैं स्वयं साक्षी हूँ। प्रभु श्रीराम के भव्य मंदिर निर्माण में हज़ारों लाखों श्रीराम भक्तों का बलिदान लगा हुआ है इसलिए आज हमने ऐसे सभी कार सेवकों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कार सेवा में शहीद हुए कोठारी बंधुओ के नाम से सड़क का नामकरण कर उन्हें अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए हैं।

जिला-गाँव-मोहल्ले में भी बने कार सेवकों के नाम से सड़क-विद्यालय-अस्पताल

विधायक रामेश्वर शर्मा ने मीडिया कर्मियों के सवाल पर जवाब देता हुए कहा कि वैसे तो भारतीय जनता पार्टी की जहाँ जहाँ सरकारे हैं वहाँ कार सेवको के नाम से सड़कों-विद्यालयों-अस्पतालों के नाम रखने का प्रस्ताव रखने की कोई जरूरत नही है। क्योंकि मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पहले ही हुशंगशाह लुटेरे के नाम से होशंगाबाद का नाम परिवर्तन कर नर्मदा पुरम किया है। देश-धार्मिक और सामाज के लिए अपना बलिदान देने वालों का भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने हमेशा सम्मान किया है और करती रहेगी। 

विधायक शर्मा ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सरकार से मांग की है कि जिन लोगों ने अयोध्या में कारसेवक के रूप में जान गंवाई ऐसे धर्म योद्धाओं के नाम से ग्राम पंचायत, नगर निगम के वार्डों में सड़कों का निर्माण कराया जाए, जिससे हमारी युवा पीढ़ी कारसेवकों के बलिदानों को याद कर सके और हिन्दू धर्म की हत्यारी कांग्रेस को भी पहचान सके कि किस तरह उन्होंने कार सेवकों की हत्याएं की।

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

हैदराबाद: पार्टी सत्ता में आई तो चारमीनार के पास बनाएंगे भाग्यलक्ष्मी मंदिर: भाजपा

Next Story

बैलगाड़ी में प्रदर्शन कर रही थी कांग्रेस, ‘देश का नेता कैसा हो, राहुल गांधी जैसा हो’- नारा लगते ही टूटी

Latest from राम राज्य

पटाखे फोड़ने पर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने हिन्दू युवक के साथ की मारपीट, पुलिस ने तीन लोगों को किया गिरफ्तार, वीडियो वायरल

हाथरस- उत्तरप्रदेश के हाथरस जिले में दीपावली के मौके पर आतिशबाजी कर रहें हिन्दू युवक के…

दलितों के घर जाकर देवी-देवताओं की मूर्ति निकाली, पोस्टर फाड़े, शिकायत करने पर दी एससी एसटी एक्ट की धमकी

हाथरस- उत्तरप्रदेश के हाथरस जिले में तथाकथित अंबेडकर वादियों के द्वारा दलितों के घर जाकर हिन्दू…

हिंदू त्यौहार को मिली अंतर्राष्ट्रीय प्रसिद्धि, दुर्गा पूजा यूनेस्को की अमूर्त सांस्कृतिक विरासत सूची में शामिल

नई दिल्ली: भारत के त्यौहार दुर्गा पूजा को अब अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त हो चुकी है। संयुक्त…