MP में स्कूली बच्चे पढ़ेंगे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, शिवराज सरकार का माइक्रोसॉफ्ट से समझौता

भोपाल: मध्यप्रदेश सरकार ने निर्णय लिया है कि अब ई.एफ.ए. स्कूलों में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस विषय के रूप में पढ़ाया जायेगा।

शुजालपुर में डिजिटल ट्रांसफॉरमेशन एंड आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और ऑनलाइन एजुकेशन से संबंधित सहायता देने के लिए राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड और माइक्रोसॉफ्ट के बीच एम.ओ.यू. के दौरान स्कूल शिक्षा (स्वतंत्र प्रभार) और सामान्य प्रशासन राज्य मंत्री इंदर सिंह परमार ने कहा कि प्रदेश के 53 ई.एफ.ए (एजुकेशन फ़ॉर आल) स्कूलों में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एक विषय के रूप में पढ़ाया जायेगा। इससे विद्यार्थियों को नवीनतम तकनीक के ज्ञान के साथ भविष्य में वैश्विक स्तर पर आई.टी. रोजगार के अवसर भी उपलब्ध होंगे।

परमार ने कहा कि कक्षा 8 वीं और 9 वीं के विद्यार्थियों को इसी सत्र से तथा कक्षा 10 वीं से 12 वीं के बच्चों को अगले सत्र से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को विषय के रूप में चुनने की सुविधा मिलेगी। माइक्रोसाफ्ट टीम साफ्टवेयर के माध्यम से इस विषय के लिए आनलाइन क्लासेस संचालित की जायेगी।

माइक्रोसॉफ्ट ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस विषय पर 240 घंटे का वार्षिक पाठ्यक्रम और पुस्तक प्रारूप तैयार कर उपलब्ध कराया है। इसके साथ ही आगामी वर्ष में माइक्रोसॉफ्ट द्वारा विषय के अध्यापन के लिये शिक्षकों को प्रशिक्षण भी दिया जायेगा।

उल्लेखनीय है कि प्रदेश के 53 ई.एफ.ए. स्कूलों में माइक्रोसाफ्ट इंडिया ने विगत वर्ष में भी विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रम के माध्यम से सहायता की है। इससे लगभग 1500 शिक्षक एवं 40 हजार विद्यार्थी लाभान्वित हये हैं।

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

असम: फर्जी दस्तावेजों के साथ बाईबल पढ़ने दिल्ली जा रहे म्यांमार के 26 नागरिक गिरफ्तार

Next Story

#Fact: MP में गठित सामान्य वर्ग आयोग एक छलावा, मात्र एक लाख सालाना आय वाले आएंगे दायरे में

Latest from करंट अफेयर्स

उत्तराखंड के ‘जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क’ का नाम बदलकर होगा ‘रामगंगा नेशनल पार्क’, मोदी सरकार की घोषणा

नैनीताल: उत्तराखंड के मशहूर जिम कॉर्बेट राष्ट्रीय उद्यान का नाम भी अब बदल जाएगा। नया नाम…

100% दिन की ऊर्जा जरूरत सौर ऊर्जा से पूरा करने वाला रेलवे स्टेशन बना चेन्नई सेंट्रल, PM ने जताई खुशी

चेन्नई: दक्षिण मध्य रेलवे (एससीआर) के अंतर्गत आने वाले चेन्नई सेंट्रल रेलवे स्टेशन ने स्टेशन के…