UP की तरह MP में भी ऑपरेशन क्लीन, उज्जैन में हिस्ट्रीशीटर नईम का अवैध निर्माण ज़मीदोज़

उज्जैन: मध्यप्रदेश के उज्जैन में प्रशासन ने शातिर आरोपी नईम उर्फ काला के अवैध निर्माण को जमींदोज कर दिया है।

बीते सोमवार को पुलिस और नगर निगम की टीम ने चिमनगंज थाना क्षेत्र के सम्राट नगर में रहने वाले नईम उर्फ काला का अवैध मकान तोड़ दिया। हालांकि कार्रवाई से दो दिन पहले मकान खाली करने के लिए नोटिस जारी किया था लेकिन काला के परिजनों ने नोटिस को नहीं माना।

इसके बाद सोमवार को संयुक्त टीम काला के मकान पर कार्रवाई करने के लिए पहुंची तो उसकी पत्नी ने कुछ विरोध करना चालू कर दिया। हालांकि पुलिस ने माकान का सारा सामान बाहर निकलवाकर मकान को बुलडोजर से ज़मीदोज़ करवा दिया। उधर आरोपी नईम भी फ़रार चल रहा है।

Criminal’s Illegal Construction Demolished

ढेढ़ दर्जन से ज्यादा आपराधिक मामले:
                  
पुलिस ने कहा कि शातिर आरोपी नईम उर्फ काला के विरुद्ध अलग-अलग थाना क्षेत्र कोतवाली, महाकाल, घटिया, चिमनगंज आदि में डेढ़ दर्जन से अधिक गंभीर प्रकृति के अपराध दर्ज हैं। पुलिस ने बताया कि आरोपी आदतन अपराधी है अत्याधिक खतरनाक है, बदमाश अवैध हथियार से आतंक फैलाना साथ ही मानव का अपहरण कर मृत्यु तुल्य कष्ट देकर हत्या के प्रयास जैसे गंभीर अपराध पंजीबद्ध है। आरोपी पर पूर्व में जिला बदर की कार्यवाही भी की जा चुकी है।

ऑपरेशन क्लीन के तहत कार्रवाई:

जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) अमरेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली पल्लवी शुक्ला के नेतृत्व में टीम गठित कर, पुलिस बल, नगरनिगम, राजस्व विभाग के साथ समन्वय स्थापित कर राज्य शासन के निर्देशों के पालन में गुंडा अभियान व ऑपरेशन क्लीन के अंतर्गत अवैध निर्माण को जमींदोज कर ध्वस्त किया। उक्त कार्यवाही पुलिस /प्रशासन व राजस्व विभाग कि संयुक्त टीम ने कार्यवाही को अंजाम दिया।

आरोपी का अपराधिक रिकार्ड:

उज्जैन पुलिस ने कहा कि आरोपी पर विभिन्न धाराओ व समाज को दूषित करने वाले अपराध जैसे मारपीट, हत्या का प्रयास,धारदार हथियार से आम जन को डराने व आतंक फैलाने पर आर्म्स एक्ट की कार्यवाही भी की गई है, आरोपी द्वारा  मानव अपहरण कर मृत्यु तुल्य कष्ट देकर  हत्या करने के प्रयास  जैसे गंभीर प्रकृती के संगीन अपराध पंजीबद्ध है, गृह अतिचार, आपराधिक अतिचार मारपीट, गाली गलोच, हत्या का प्रयास आदि जैसे विभिन्न अपराध शहर के थानो में पंजीबद्ध है। अपराधी पर जिला बदर की कार्रवाई भी की गई।

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

राजपूत युवक की पौधा चोरी के आरोप में दलितों ने करी मॉब लिंचिंग, 4 बच्चो के अनाथ होने की देता रहा दुहाई

Next Story

राज्यसभा सांसद ने संसद में उठाया मुद्दा- एएमयू व जमिया में एससी-एसटी व ओबीसी आरक्षण क्यों नहीं ?

Latest from देश विदेश - क्राइम

संविधान की प्रतिमा तोड़ने पर हिंसक हुआ प्रदर्शन, अंबेडकरवादियों ने आम लोगों की गाड़ियां तोड़ी, बरसाए पत्थर

मुंबई: महाराष्ट्र के परभणी जिले में संविधान की प्रतिमा तोड़ने की घटना ने हड़कंप मचा दिया।…

कर्नाटक हाईकोर्ट ने SC-ST एक्ट मामले में 99 को दी जमानत, चार झोपड़ी जलाने के आरोप में मिली थी आजीवन कारावास

कर्नाटक: हाईकोर्ट की धारवाड़ बेंच ने बुधवार को कोप्पल जिले के गंगावती तालुक के मरकुंबी गांव…