अकेले रोहित से पिटे करेबियाई

मुंबई : भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए सीरीज के चौथे मैच में भारत ने मेहमानों को 224 रनों के बड़े अंतर से पटखनी दी । इस मैच में भारत ने पहले टॉस जीता और खुद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया । भारत की शुरुआत सधी हुई रही, आउट ऑफ फॉर्म चल रहे गब्बर यानी शिखर धवन ने 40 गेंदों में 38 रन बनाए ।  वहीं दूसरे ओपनर हिटमैन रोहित शर्मा ने एक बार फिर अपने ही अंदाज में बड़ा स्कोर बनाया ।

icc
रोहित शर्मा का 7वीं बार 150 प्लस, रायडू का तीसरा शतक :
ओपनर रोहित शर्मा के लिए लंबी पारियां ऐसे लगती जैसे कि गोलगप्पा, उनका बल्ला जब चलता है तो बहुत दूर तक ही जाता है । क्योंकि इसी सीरीज में ही उन्होंने दूसरी बार 150 से ज्यादा रन ठोक डाले । और इस मैच में भी उन्होंने137 गेदों में ही 162 रन बनाए ।
icc
इसके अलावा भारतीय टीम जिस 4 नंबर के लिए 2 साल में 17 खिलाड़ियों को आजमा चुकी है उसी नम्बर पर बल्लेबाजी करते हुए मुंबई के बल्लेबाज अंबाती रायडू ने 81 गेंदों पर बेहतरीन सैकड़ा जड़ा ।
रोहित के रन से हार गए मेहमान :
टेस्ट में बुरी तरह पिटने के बाद वनडे में ड्रेस बदलते ही करेबिआई खिलाड़ियों के तेवर भी बदल चुके थे । लेकिन इस मैच में उनका प्रयास बुरी तरह पिट गया । टीम सिर्फ 153 रन पर ही ढेर हो गई जोकि रोहित शर्मा के 162 रनों से भी 9 रन कम है ।
icc
एफिल टॉवर जैसे विशाल लक्ष्य को पार करने उतरे मेहमानों नें शुरू में ही हथियार डाल दिए थे और उनके तीनों विकेट 20 रन पर ही गिर गए । उसके बाद उनकी पूरी टीम तू चल मैं आया का शिकार बन गई ।
टीम के कप्तान जैसन होल्डर ने जिम्मेदारी से संघर्ष किया और सबसे ज्यादा रन 54 रन बनाए । भारत की ओर से युवा गेंदबाज खलील अहमद और चायना मैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने सबसे अधिक तीन-तीन विकेट झटके । इस बेहतरीन जीत के बाद अब सीरीज में भारत 2-1 से आगे हो चुका है ।
+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

जातिगत आरक्षण को लेकर डीयू छात्र संघ चुनाव में कूद रही है SUYE, जानिए क्या है SUYE

Next Story

अच्छी शिक्षा दे न सके जो, वो सरकार निकम्मी है : आप

Latest from क्रिकेट

पाक में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के खेलने पर संदेह, खेल मंत्री बोले- पहले भी कई टीमें वहां खेलने से कर चुकी हैं मना

नई दिल्ली: 2025 में पाकिस्तान में होने वाले ICC टूर्नामेंट चैंपियंस ट्रॉफी में भारत हिस्सा लेगा…