कोहली का शतक, फिर भी हार गई टीम इंडिया

पूणे : भारत बनाम वेस्ट इंडीज के इस मैच में भारत को वेस्टइंडीज ने 43 रनों से पटखनी दी। दोपहर में भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर मेहमानों को बल्लेबाजी करने के लिए बुलाया था। मेहमानों ने भारत के सामने 284 रनों का सम्मान पूर्वक लक्ष्य रखा।

उनके इस बल्लेबाजी में विकेटकीपर बल्लेबाज शाई होप ने सर्वाधिक 113 गेंदों में 95 रन ठोके, वहीं पुछल्ले बल्लेबाज के रूप में असीले नर्स ने अंतिम ओवरों में ताबड़तोड़ 22 गेंदों में 40 रन बना डाले।

ref: espn
भारतीय गेंदबाजी की बात करें तो कम बैक कर रहे “यॉर्कर मैन” जसप्रीत बुमराह ने सर्वाधिक 4 विकेट लिए और 10 ओवरों में उन्होंने सिर्फ 35 रन हीं खर्च किए। वहीं चाइनामैन युवा गेंदबाज कुलदीप यादव को दो विकेट मिले और उन्होंने 10 ओवरों में 52 रन दिए।
कोहली के अलावा बांकियों का बल्ला रहा खामोश :
लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही और पिछले मैच की तरह रोहित शर्मा इस बार भी सस्ते में निपट गए और केवल 8 रन ही बना पाए। टीम लगातार अंतराल पर विकेट खोती रही लेकिन एक तरफ से “रन मशीन” कोहली जमे रहे और उन्हें धमाकेदार शतक जड़ा। इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहा। और टीम 240 रनों के स्कोर पर ही ढेर हो गई।
भारत की तरफ से कप्तान कोहली ने सर्वाधिक 119 गेंदों में 109 रन बनाए, ओपनर शिखर धवन ने 45 गेंदों पर 35 रन बनाए। वेस्ट  इंडीज की तरफ से मार्लेन सैमुअल्स जोकि पार्ट टाइम गेंदबाज माने जाते हैं उन्होंने 3.4 ओवरों में एक मेडन डालते हुए तीन महत्वपूर्ण विकेट लिए और 12 रन ही खर्चे। इस मैच के दौरान टर्निंग प्वाइंट बना कप्तान कोहली का विकेट भी उन्होंने ही लिया।
कोहली के रिकार्ड पर रिकार्ड :
इसके पहले “रन मशीन” कोहली नें गुवाहाटी वनडे में 140 रन, विशाखापट्टनम में 157 रन और अब पूणे में 109 रन बनाकर लगातार तीन शतक का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है। लक्ष्य का पीछा करते हुए उनका यह 23वां शतक है। कोहली का कहर तो कैरेबियाई गेंदबाजों पर बरसा लेकिन इसके बावजूद टीम जीत का स्वाद नहीं ले सकी। अब इस मैच के बाद सीरीज एक-एक से बराबर है और आगे आने वाले दोनों मैच निर्णायक होंगे।
+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

“माई का लाल” कभी गलत संदर्भ में नहीं कहा : शिवराज सिंह चौहान

Next Story

पाकिस्तानी सुप्रीम कोर्ट ने लगाई भारतीय फिल्मो के प्रसारण पर रोक

Latest from क्रिकेट

पाक में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के खेलने पर संदेह, खेल मंत्री बोले- पहले भी कई टीमें वहां खेलने से कर चुकी हैं मना

नई दिल्ली: 2025 में पाकिस्तान में होने वाले ICC टूर्नामेंट चैंपियंस ट्रॉफी में भारत हिस्सा लेगा…