नईदिल्ली : महाराष्ट्र चुनाव में इंडिया न्यूज़ नें विधायक गिनने में ग़लती कर डाली जिसके कारण लोग ख़ूब ट्रोल कर रहे हैं ।
महाराष्ट्र की राजनीति से जुड़ी एक फ़ोटो लगातार कल से वायरल हो रही थी जिसमें न्यूज़ चैनल द्वारा कल बनी नई सरकार में विधायकों की संख्या गलत बताने का आरोप था।
पहली नज़र में फोटोशॉप मानकर हमनें इस तस्वीर को खोजने की कोशिश की तो इंडिया न्यूज़ से मिली।
@ndtvindia ,@aajtak मान लिया बिके हुए हो तुम पर गिनती तो सही कर को बे।। pic.twitter.com/g3CO6eV0wJ
— संजय यादव (@sanjayyadav90p) November 24, 2019
उसके हमनें कई वीडियो खंगाले तो ये तस्वीर उस समय की निकली जब इंडिया न्यूज़ महाराष्ट्र से जुड़ी एक लाइव कवरेज वाली ख़बर दे रहा था।
दरअसल चैनल उस समय शरद पवार के घर में चल रही मीटिंग की कवरेज़ दे रहा था। शनिवार दिन के 9 बजके 15 मिनट के आसपास चैनल ये दिखाता है कि महाराष्ट्र में सरकार कैसे बनी।
लेकिन इसी दौरान प्रोडक्शन टीम की ग़लती के कारण जोड़ घटाने में गड़बड़ी हो गई और वो गड़बड़ी प्रसारित भी हो गई।
ग़लती थी कि चैनल के अनुसार बीजेपी नें महाराष्ट्र के सरकार के लिए ख़ुद के 105, NCP के अजित पवार के 22 व 15 निर्दलीय विधायकों का समर्थन लिया था। और ये जोड़ कुलमिलाकर होना 142 चाहिए जोकि बहुमत से तब भी 3 संख्या दूर था। लेकिन इंडिया न्यूज़ नें 142 की जगह 152 कर दिया।
बाद में यही स्क्रीन शॉट वायरल हुआ और चैनल की ट्रोलिंग शुरू हो गई।
आपको याद होगा इसी चुनाव में आजतक की एंकर अंजना ओम कश्यप नें उद्धव ठाकरे के बारे में कह दिया था कि “ये पक्का शिवसेना का राहुल गांधी बनेगा”।
अंजना ओम मोदी कैमरे के पीछे कैसे षड्यंत्र रचती है आज उसकी भी पोल खुल गई है, शिवसेना का राहुल गांधी बने या ना बने पर अंजना गोदी मीडिया की सबसे बड़ी पत्रकार बन चुकी है, चाटुकारिता की सारी हदें @anjanaomkashyap पार कर चुकी है। pic.twitter.com/bWABhTXxc4
— Sachin Chaudhary (@SChaudharyINC) November 12, 2019
बाद में उनको भी लोगों नें ख़ूब ट्रोल किया अंत में अंजना नें इसके लिए माफ़ी मांग ली थी।
Regret by @anjanaomkashyap is fine & obvious.But has @aajtak ALSO questnd the PCR guy who left the anchor mic ON while a soundbite was on air? Anchor’s mic needs to be put off imdtly. Trust me,many anchors/guests say worse stuff in studios while the mic is off.Have been there ?
— richa anirudh (@richaanirudh) September 22, 2019