इंदौर: मध्यप्रदेश के इंदौर में धर्म छुपाकर चूड़ी बेंचने व महिलाओं से छेड़छाड़ करने पर मुस्लिम युवक की हुई पिटाई के मामले में अब कट्टरपंथी इस्लामिक संगठन भी कूद गए हैं।
चूड़ी विक्रेता तस्लीम की पिटाई को लेकर कट्टरपंथी इस्लामिक संगठन पीएफआई व एसडीपीआई ने रविवार शाम इंदौर के सेंट्रल कोतवाली थाने पर उग्र प्रदर्शन किया और माहौल बिगाड़ने की कोशिश की गई। हालंकि पहले से ही चौकन्ने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों कोई अप्रिय होने से पहले स्थिति को संभाल लिया।
वहीं सोमवार को जारी एक बयान में इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह ने सेंट्रल कोतवाली थाने पर किए गए प्रदर्शन को काफी आपत्तिजनक करार दिया। उनके मुताबिक इस प्रदर्शन में दो इस्लामी संगठनों की भूमिका सामने आई है।
कलेक्टर मनीष सिंह ने साफ़ कहा है कि सांप्रदायिक सौहार्द्र बिगाड़ने की कोशिश पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी। थाने के बाहर प्रदर्शन करने वालों की भी पहचान की जा रही है।
कलेक्टर ने कहा कि कल की जो घटना (सख्स की पिटाई) हुई है उसमें FIR हुई है। इसके अलावा कल की घटना के तारतम्य में सेंट्रल कोतवाली थाने में रात 2 बजे तक जिस तरह का प्रदर्शन हुआ वो भी बहुत आपत्तिजनक था। इसमें भी PFI व SDPI के कुछ लोगों की संलिप्तता आई है उनके नाम भी हमारे पास आ गए हैं।
आगे जोड़ते हुए कलेक्टर ने कहा कि पुलिस से बात हुई है कि उन लोगों पर भी साम्प्रदायिक सौहार्द बिगड़ने के लिए FIR की जाए। उन्होंने कहा कि कल दोनों तरफ से FIR हुई है। बाणगंगा थाने की जो घटना (पिटाई) हुई वो भी आपत्तिजनक थी। उसमें भी FIR हुई है।
कलेक्टर ने यह भी कहा कि PFI को लेकर इंटेलिजेंस, पुलिस, प्रशासन पूरी तरह चौकन्ना है। हम यहां किसी को माहौल बिगाड़ने की इजाजत नहीं देंगे। FIR होगी जरूरत पड़ी तो जिला बदर भी करेंगे।