शिवपुरी: मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले में हिन्दूओं की धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाला एक मामला सामने आया है, जहां शहर के एक स्कूल में 15 अगस्त के कार्यक्रम के दौरान फर्श की जगह हिन्दू देवी देवताओं की फोटो वाले बैनर जमीन पर बिछाएं गए। जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, वायरल वीडियो में स्कूल के बच्चे और स्टाफ सहित अन्य लोग जूते-चप्पल पहनकर बैनर पर खड़े हुए हैं।
वहीं इस पूरे घटनाक्रम के सामने आने के बाद ब्राह्मण समाज ने कड़ी आपत्ति जताई और हिन्दू देवी देवताओं का अपमान करने वाले संस्कार हायर सेकेण्डरी स्कूल के संचालक गोपेन्द्र जैन के खिलाफ आईपीसी की धारा 505 (2) के तहत मुकदमा दर्ज कराया हैं।
शिक्षा का मंदिर में देवी देवताओं का अपमान
शिक्षा का मंदिर कहें जाने वाले स्कूल, जिन पर बच्चों के भविष्य को सुधारने के लिए ज्ञान और अच्छे संस्कार देने की जिम्मेदारी होती हैं। लेकिन वहीं स्कूल अगर लोगों की भावनाओं को आहत करने लगे, तो संस्था पर सवालिया निशान लगना लाजमी हैं।
आपको बता दे कि शिकायतकर्ता अंकित पुत्र पुरूषोत्तम शर्मा ने कोतवाली सिटी में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि 15 अगस्त के मौके पर उन्हें खबर मिली कि संस्कार हायर सेकेण्डरी स्कूल के संचालक गोपेन्द्र जैन के द्वारा भगवान परशुराम, भगवान राम के बैनर फर्श पर बिछाएं गए है, जिस पर स्कूल के बच्चें और स्टाफ जूते पहनकर खड़े हैं। जिसकी जानकारी लगतें ही मैं अपने दोस्तों के साथ स्कूल जाकर देखा तो स्कूल के सभी बच्चे और स्टाफ देवी देवताओं के बैनरों पर बैठे व खड़े पाए गए। जिसके चलते हमारी धार्मिक आस्था और भावनाओं को ठेस पहुंची हैं।
इतना ही नहीं शिकायतकर्ता अंकित शर्मा के द्वारा पुलिस को स्कूल में देवी देवताओं के अपमान के संबंध में पुलिस को जरूरी साक्ष्य भी उपलब्ध कराएं हैं, जिसके बाद पुलिस ने संस्कार हायर सेकेण्डरी स्कूल के संचालक गोपेन्द्र जैन के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया हैं।