अजय शर्मा उर्फ़ सिंघम: ऐसे IPS जिनके ख़ौफ़ के आगे अपराधी तख़्ती पहनके सरेंडर कर देते हैं !

रामपुर (UP) : ‘सिंघम’ अजय पाल शर्मा जिनके बारे सुनते ही बदमाशों के पसीने छूट जाते हैं।

एनकाउंटर स्पेशलिस्ट व सिंघम के नाम से मशहूर IPS अधिकारी अजय पाल शर्मा का अपने कारनामों के लिए आज कल सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं।

सोशल मीडिया पर छाए रहने वाले रामपुर UP के SP अजय को आज सोशल मीडिया पर भी लाखों लोग उनके बारे में तारीफ़ें करते हैं ।
तो आज हम जानते हैं अजय के बारे में कुछ अनकही बातें।
26 अक्टूबर 1985 को अजय का जन्म पंजाब के लुधियाना जिले में एक ब्राह्मण परिवार में हुआ था।
IPS Ajay Pal Sharma With His Parents
मेडिकल साइंस में ग्रेजुएशन करने वाले अजय जीवन के शुरुआती दिनों में डेंटिस्ट रहे बाद में देशसेवा की भावना नें उन्हें सिविल सेवा की तैयारी की ओर ले गई।
पहले प्रयास में वो प्री के बाद मेंस में अटक गए लेकिन दूसरे में उन्होंने परीक्षा पास करली और 2011 बैच के IPS अधिकारी बन गए।
IPS Ajay
इसके बाद शुरू हुआ अजय पाल शर्मा का सफ़र जब वो जहां भी होते वहाँ के अपराधी ख़ौफ़ खाते थे।
अपराधियों को उन्हीं की भाषा में सबक सिखाने वाले अजय धीरे धीरे एनकाउंटर एस्पेशलिस्ट व बाद में सिंघम जैसे नामों से विख्यात हो गए।
IPS Ajay While in duty
रिपोर्ट के मुताबिक अजय अब तक 2000 हज़ार अपराधियों को गिरफ़्तार कर चुके हैं, 200 से अधिक एनकाउंटर कर चुके हैं, 10 से अधिक एनकाउंटर में अपराधियों को मार भी चुके हैं।
अजय पाल शर्मा अक्सर मीडिया घरानों में भी ख़बर व सुर्खियों के पात्र बन चुके हैं। इसी साल 10 जून को उन्होंने UP रामपुर के SP के तौर पर पद ग्रहण किया था।
Rampur (UP) SP Ajay
जिसके बाद रामपुर में ही 7 साल की बच्ची के अपहरण, दुष्कर्म, व गला घोंटकर हत्या करने वाले क्रूर अपराधी नाज़िल को मुठभेड़ में उनकी टीम द्वारा गोली मारने की घटना सोशल मीडिया से लेकर मेन स्ट्रीम मीडिया में चर्चा का विषय रही।
इसके अलावा जब वो अपनी सेवा के दैरान UP के शामली जिले में रहे तब उन्होंने कुख्यात स्थानीय अपराधियों को गले में तख़्ती बांधकर सरेंडर करने के लिए मजबूर कर दिया था।
IPS Ajay While in Field
हालांकि एक कार्यक्रम के दौरान उन्हें सिंघम व एनकाउंटर एपेशलिस्ट जैसे नामों के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा था कि “मैं इनसे इत्तेफाक नहीं रखता, ये मेरा काम है।”

अपने तेज़ तर्रार कारनामों के लिए प्रसिद्ध IPS अजय पाल शर्मा योगी जी के चहेते पुलिस अधिकारियों में से हैं।

 

IPS Ajay While Receiving Award
+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

21 लाख फेसबुक फॉलोवर्स वाले एक्टर एजाज खान को मिले नोटा से भी कम 21सौ वोट !

Next Story

फ़िल्म निर्माता दीपक का ऐलान आरक्षण विरोध में फ़िर भारत बंद, PM मोदी को भेज चुके हैं 1 लाख पत्र !

Latest from फलाने की पसंद