ट्विटर अकाउंट ट्रू इंडोलॉजी को सस्पेंड किये जाने का विरोध जैसे जैसे तेज होता जा रहा है वैसे वैसे राजनीतिक गलियारों से लेकर बॉलीवुड के सितारे ट्रू इंडोलॉजी के समर्थन में उतर रहे है। दरअसल बीते दिनों IPS रूपा दिवाकर व हिन्दू विचारो को प्रेषित करने के लिए मशहूर ट्रू इंडोलॉजी में हिन्दू रीती रिवाजो जिसमे मुख्यतः पटाखे फोड़ने के लिए लम्बी बहस हो गई थी।
जिसमे IPS रूपा ने परिणाम भुगतने तक की धमकी दे डाली थी जिसके बाद ट्विटर ने बिना कोई कारण बताये ट्रू इंडोलॉजी का ट्विटर अकाउंट सस्पेंड कर दिया था।
अकाउंट सस्पेंड होने के जानकारी जैसे ही ट्विटर यूजर्स को लगी वैसे ही #BringBackTrueIndology ट्रेंड करने लग गया। बीजेपी नेता कपिल मिश्रा से लेकर बड़े बड़े दिग्गजों ने ट्रू इंडोलॉजी के समर्थन में ट्वीट करने शुरू कर दिए। इसी क्रम में बॉलीवुड अदाकारा कंगना ने इसे आरक्षण से जोड़ डाला।
उन्होंने लिखा कि “आरक्षण के दुष्परिणाम, जब बेमतलब व नाकाबिल लोग पावर में आते है तो वह मर्ज को ठीक नहीं, दर्द देते है। मैं उसके निजी जीवन के बारे में नहीं जानती लेकिन इस बात की गारंटी लेती हु कि उसकी निराशा उसकी अक्षमता से उपजी है।”(Twitter Archieve link)
कंगना रनौत ने ट्रू इंडोलॉजी का पक्ष लेते हुए आरक्षण के बल पर IPS पद पर पहुंचने से होने वाले दुष्परिणामों को इस प्रकरण से जोड़ दिया।
ज्ञात होकि इससे पहले कई बार कंगना का गुस्सा आरक्षण व जातिगत नीतियों पर पहले भी फुट चूका है। जिसके चलते कई बार उन्हें दलित संगठनों द्वारा अभद्रता का सामना भी करना पड़ा है लेकिन आरक्षण पर कंगना का पक्ष जस का तस बना हुआ है।