अयोध्या: तपस्वी छावनी के पीठाधीश्वर जगतगुरु परमहंस आचार्य को बीते दिनों ताजमहल में प्रवेश से रोके जाने पर अब वह आने वाले दिनों में 5 मई को पुनः ताजमहल जायेगें और उन्होंने ऐलान किया कि वहां भगवान शिव की प्राण प्रतिष्ठा भी करेगें।
इतिहास के साथ खिलवाड़ का आरोप
बीते दिन बुधवार को महंत जगतगुरु परमहंस आचार्य ताजमहल पहुंचे थे, जहां उन्होंने आरोप लगाया कि भगवा वस्त्र और धर्मदंड की वजह से उन्हें ताजमहल में प्रवेश करने से रोक दिया गया था। तो वही अब महंत जगतगुरु परमहंस आचार्य ने ताजमहल को भगवान शिव का मंदिर तेजो महालय बताते हुए कहा कि इतिहास के साथ खिलवाड़ करते हुए भगवान शिव के मंदिर तेजो महालय का नाम बदलकर ताजमहल कर दिया गया था।
आपको बता दे कि महंत जगतगुरु परमहंस आचार्य 5 मई को एक बार पुनः आगरा पहुंच रहे हैं, जहां पहुंच कर उन्होंने ताजमहल (तेजो महालय) में भगवान शिव की प्राण प्रतिष्ठा करने का ऐलान किया हैं।
सनातन धर्म संसद का आयोजन
जगतगुरु परमहंस आचार्य ने कहा कि भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित करने के लिए आगरा में धर्म संसद का भी आयोजन किया जाएगा। उन्होंने 5 मई को समस्त हिन्दू सनातनियों और सभी हिन्दूवादी संगठनों से अधिक से अधिक मात्रा में पहुंचने की अपील की हैं।
Kapil reports for Neo Politico Hindi.