जम्मू में 7 किलो IED बरामद, नर्सिंग छात्र सोहेल को रघुनाथ मंदिर जैसे स्थानों पर करना था धमाका, आतंकी साजिश ध्वस्त

जम्मू: जम्मू कश्मीर में सुरक्षा बलों ने एक बड़ी आतंकी साजिश को असफल कर दिया।

दरअसल आज रविवार को आई जानकारी के मुताबिक जम्मू में बस स्टैंड से विस्फोटक सामग्री बरामद हुई है। जिसके बारे में जम्मू संभाग के पुलिस महानिरीक्षक मुकेश सिंह ने कहा कि कल रात को हमने जम्मू बस स्टैंड से एक व्यक्ति को गिरफ़्तार किया। जिसके बैग से 6-6.5 किलो IED बरामद हुई। उसने बताया कि वह चंडीगढ़ के नर्सिंग कॉलेज का छात्र है। उसे पाकिस्तान के अल-बदर तंजीम से IED लगाने के निर्देश दिए गए थे। 

आगे पुलिस महानिरीक्षक ने कहा कि उसे IED लगाने के लिए 3-4 जगह बताई गई थी, जिसमें रघुनाथ मंदिर, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन और लखदाता बाजार शामिल थे। इनमें से किसी एक जगह पर उसको IED रखना था। इससे काफी बड़ा धमाका हो सकता था जिसे जम्मू पुलिस ने नाकाम कर दिया।

मंदिर जैसे स्थलों पर यूं रची थी आतंकी साजिश:

इस पूरी साजिश के बारे में IG जम्मू ने बताया कि “पिछले तीन-चार दिनों से हम हाई अलर्ट पर थे जनरल इंटेलिजेंस इनपुट थी कि पुलवामा ब्लास्ट की जो एनिवर्सरी है उसले मौके पर आतंकी संगठन एक और बड़ा धमाका करना चाहते हैं। इस बार जो धमाका है वो जम्मू शहर में होना था। इस सूचना के बुनियाद पर हमने हर हर महत्वपूर्ण जगह को हाई अलर्ट पर रख दिया था और कल रात चेकिंग के दौरान हमने एक सोहेल नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। जो संदिग्ध स्थिति में वहां घूम रहा था। उसने उसके हाथ में एक बैग था।”

“उससे जब पूछताछ हुई है तो बैग से तकरीबन 6.5 किलो में आईडी बरामद हुई जो सक्रिय नहीं थी। पूछताछ करने के दौरान उसने बताया कि वह नर्सिंग कॉलेज का स्टूडेंट है और चंडीगढ़ में पढ़ाई करता है। और उसको पाकिस्तान के अल बदर तंजीम के हुक्मरान जरिए संदेश आया था कि उसको यहां पर एक आईडी रखना है। और इस आईडी को रखने के लिए उसने तीन चार लक्ष्य दिए थे। जिसमें रघुनाथ मंदिर, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन व लखदाता बाजार जोकि ज्वेलर्स की शॉप है उनमें से किसी एक जगह पर आईडी रखना था।”

“पूछताछ के दौरान उसने और भी बताया कि इस आईडी के रखने के बाद श्रीनगर के लिए उसे एक फ्लाइट लेनी थी और फ्लाइट लेकर श्रीनगर पहुचना था जहां उसको अतहर शकील नाम का आदमी जो अल बदर का ओवर ग्राउंड वर्कर है उसने इसको रिसीव करना था और उसके बाद ये तंजीम के साथ सक्रिय हो जाता।”

“ये इसकी योजना थी, इस काम की जानकारी चंडीगढ़ में एक आदमी को थी जिसका नाम काजी वसीम है। उसको भी चंडीगढ़ से उठा लिया गया है और उसकी गिरफ्तारी हो जाएगी। साथ ही तंजीम से जुड़ा एक आबिद नबी है उसको भी गिरफ्तार किया गया है। इस गिरफ्तारी से व आईडी की बरामदगी से जिसमें RDX की जांच की जाएगी, जो एक बड़ा धमाका हो सकता था उसको जम्मू पुलिस ने रोक लिया।”

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

सूरत: रामभक्त बेकरी वाले ने बनाया 48 मीटर लंबा रामसेतु केक, दर्शाए भगवान के 16 गुण

Next Story

दिल्ली में मंगोलपुरी चौक अब रिंकू शर्मा चौक के नाम से जाना जाएगा, BJP सांसद ने की घोषणा

Latest from देश विदेश - क्राइम

संविधान की प्रतिमा तोड़ने पर हिंसक हुआ प्रदर्शन, अंबेडकरवादियों ने आम लोगों की गाड़ियां तोड़ी, बरसाए पत्थर

मुंबई: महाराष्ट्र के परभणी जिले में संविधान की प्रतिमा तोड़ने की घटना ने हड़कंप मचा दिया।…

कर्नाटक हाईकोर्ट ने SC-ST एक्ट मामले में 99 को दी जमानत, चार झोपड़ी जलाने के आरोप में मिली थी आजीवन कारावास

कर्नाटक: हाईकोर्ट की धारवाड़ बेंच ने बुधवार को कोप्पल जिले के गंगावती तालुक के मरकुंबी गांव…